दुमका : जिले के रामगढ़ प्रखंड के बरमसिया पंचायत के जालवै गांव में सात साल की एक बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपित दौंदिया निवासी मिथुन हांसदा की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में वहां की पुलिस ने गुरुवार को तीन महिला सोनामुनी किस्कू, मेरी हेम्ब्रम तथा सुकुरमुनी मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मृतक के ससुर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाना में 29 जून को हत्या का मामला दर्ज कराया था. आरोपित ने 27 जून की शाम को अपने मामा घर में एक विवाह में शामिल होने आयी उक्त बच्ची को नदी के किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया था और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. दूसरे दिन 28 जून की शाम को गांव में आरोपित की पहचान कर ली गयी थी और उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया गया था. इस दौरान उग्र भीड़ ने उसे पिटना प्रारंभ कर दिया था.
29 जून की सुबह ग्रामीण बच्ची का शव देखकर और उग्र हो गये. उसके बाद आरोपित की लाठी से इतनी पिटाई की गयी कि उसने दम तोड़ दिया था. किसी ने इसकी मोबाइल से वीडियो भी बनायी थी. यह वीडियो वायरल हो गया था, जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया तथा आरोपित बनाकर जेल भेज दिया.