दुमका : जेवीएम के केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल ने कहा कि विधायक को झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध में सरैयाहाट में धरने के अंतिम दिन पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे एवं संबोधित करेंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड विकास मोरचा के नेता गरीब किसानों की लड़ाई लड़ने वाले नेता प्रदीप यादव को जिस प्रकार झूठे मुकदमे में फंसाकर लगभग तीन महीने से जेल में बंद करके रखा है, यह सरकार के तानाशाही रवैये को उजागर करता है.
कहा कि सरकार प्रदीप यादव पर तमाम झूठे मुकदमे वापस ले और उनको रिहा करे. श्री अग्रवाल ने कहा कि झारखंड सरकार जिस प्रकार गरीब किसानों की जमीन को बड़े उद्योगपतियों के लिए अधिग्रहण कर रही है जो राज्य हित में नहीं है. झाविमो भी राज्य के विकास की पक्षधर है, मगर गरीब किसानों आदिवासी को बगैर उजाड़े. क्योंकि इस राज्य में पहले से ही लगभग 30 लाख लोग विस्थापित हैं.