18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियाें की सुविधा पहली प्राथमिकता

श्रावणी मेला-2017. सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक, बोले डीसी श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला रेस है. कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं देने को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 […]

श्रावणी मेला-2017. सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक, बोले डीसी

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला रेस है. कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं देने को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को मंदिर न्यास समिति की बैठक संस्कार सह प्रशासनिक भवन सभागार में हुई. जिसमें उपायुक्त मुकेश कुमार, डीडीसी शशि रंजन एवं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मेले के सफल संचालन को लेकर कई अहम फैसले लिये. डीसी ने कहा कि मेले में बाहर से आनेवाले लाखों कांवरियों की सुविधा पहले महत्वपूर्ण है ताकि वे बेहतर संदेश लेकर जायें. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत बासुकिनाथ सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से कार्य प्रगति पर समीक्षा की. निर्माणाधीन जलार्पण काउंटर,
नीर निबटान हेतु निर्माणाधीन आरसीसी नाला मंदिर परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया. रोड डीविजन सहित स्वास्थ्य विभाग एवं नपं को मंदिर जानेवाले सभी मार्ग पर कांवरियों के सुविधार्थ रोड साइनेज लगाने का सख्त निर्देश दिया. मंदिर जानेवाले सभी मार्ग पर साइनेज लगाने की बात कही. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने रोड ब्रेकर लगवाने की बात कही. उन्होंने नपं से मेला क्षेत्र में फॉगिंग करने का निर्देश दिया.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की कार्य प्रणाली जताया अंसतोष : उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के श्रावणी मेला कार्य प्रगति रिपोर्ट देख अंसतोष व्यक्त की. कार्यपालक अभियंता को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. कहा कार्य की सिर्फ निविदा निकाली गयी है. एेसे में तो कार्य पूरा होते-होते सावन शुरू हो जायेगा. विभाग से बात कर कार्य अविलंब पूरा कराने की बात कही. चापाकल की स्थिति से अवगत हुए. कार्य अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया.
सावन में मिलेगी निर्बाध बिजली : डीसी ने श्रावणी मेले के दौरान 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति कराने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार को दिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 33 केवीए बिजली तार में मरम्मति का कार्य पूर्ण हो गया है. सेपरेटर एवं गार्ड वायर लगाया जा रहा है. निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 80 विद्युत कर्मी, तीन सहायक अभियंता एवं तीन कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
मरम्मत कार्य का लिया जायजा
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगा
डीसी ने मेले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दवा की समुचित व्यवस्था मेले में रहे. 12 ऐंबुलेंस की व्यवस्था कराने की बात कही. मौके पर बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ प्रमेश कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख,शिशिर कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक विष्णुप्रसाद चौधरी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता ज्योति कुमार सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, सीएस विनोद कुमार साहा, डाॅ विजयकांत तिवारी, कुमार गौरव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा
डीसी ने कहा कि मेले में कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा. क्वालिटी खराब होगा तो संबंधित दोषी व्यक्ति को जेल भेज दिया जायेगा. मंदिर के मामले में किसी तरह की कोई समझौता नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें