11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काव्य पाठ में ब्यूटी व राजमणि अव्वल

संताल संस्कृति एवं विरासत प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिताएं दुमका : एसपी कॉलेज दुमका के संताल संस्कृति एवं विरासत प्रकोष्ठ द्वारा संताल हूल को लेकर तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, संस्मरण संकलन, भाषण व मौलिक कविता पाठ से की गयी. चित्रांकन में सुवर्णा कर्मकार, सुमिता सोरेन व सन्नी रजक […]

संताल संस्कृति एवं विरासत प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

दुमका : एसपी कॉलेज दुमका के संताल संस्कृति एवं विरासत प्रकोष्ठ द्वारा संताल हूल को लेकर तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, संस्मरण संकलन, भाषण व मौलिक कविता पाठ से की गयी. चित्रांकन में सुवर्णा कर्मकार, सुमिता सोरेन व सन्नी रजक क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. इसके निर्णायक मंडली में डॉ संतोष शील, डॉ एसएन अधिकारी व प्रो अच्यूत चेतन शामिल थे. हूल से जुड़ी वस्तुओं के संग्रह में पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा एवं इतिहास विभाग के आचार्य डॉ वायपी राय व डॉ राजीव रंजन ने कुंदन कुमार दत्ता को प्रथम घोषित किया.
भाषण में रुपा कुमारी प्रथम, राजमणि कुमार मिश्र द्वितीय व मोनिका मुर्मू तृतीय रहे, वहीं मौलिक कविता पाठ में ब्यूटी कुमारी प्रथम, राजमणि द्वितीय एवं मेरी हांसदा तृतीय रहीं. काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डॉ वायपी राय, डॉ धनंजय मिश्र, डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, डॉ अमरनाथ व डॉ इंद्रनील शामिल थे. समापन सत्र में वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा, डीएसडब्ल्यू डॉ एएन पाठक, एसपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर आदि ने पहुंच कर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया. वीसी प्रो सिन्हा ने अन्याय व शोषण के खिलाफ हुए हूल को इतिहास में कम स्थान मिलने के खिलाफ कलम से एक हूल का आह्वान किया. प्रतिभागियों को पूर्व कुलसचिव डॉ प्रसुन्न कुमार घोष ने भी पुरस्कृत किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुमित्रा ने किया. पूरे आयोजन में प्रकोष्ठ के सलाहकार प्रो प्रशांत, डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ पूनम हेंब्रम, प्रो राजीव केरकेट‍्टा, प्रो केबी टोप्पो, प्रो पूनम बिंझा, प्रो स्नेहलता मुर्मू, प्रो अमिता कुमारी व डॉ सुशील टुडू की भूमिका अहम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें