21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते मिहिजाम नगर परिषद के लिपिक गिरफ्तार शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई

मिहिजाम : नगर परिषद कार्यालय मिहिजाम में सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत विजय सिंह को संवेदक से घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दुमका से आयी तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व ब्यूरो के दुमका प्रक्षेत्र के एसडीपीओ कर रहे थे. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे टीम […]

मिहिजाम : नगर परिषद कार्यालय मिहिजाम में सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत विजय सिंह को संवेदक से घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दुमका से आयी तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व ब्यूरो के दुमका प्रक्षेत्र के एसडीपीओ कर रहे थे. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे टीम के सदस्यों ने विजय सिंह को 12 हजार घूस की रकम लेते पकड़ा तथा उसे अपने साथ दुमका ले गये.

प्रमाण-पत्र के एवज में मांगा था घूस : इस मामले में मिहिजाम के केलाही रोड निवासी संदीप रतन पिता अरवेश अरवर ने एसीबी की दुमका शाखा में शिकायत की थी.
घूस लेते मिहिजाम नगर परिषद…
अपने शिकायत में परिवादी संदीप ने कहा था कि नगर के पीबी रोड में 8 लाख की लागत से तैयार होने वाली पीसीसी पथ का कार्यदेश मिला था. इसके पूरा होने के बाद आयकर विभाग में रकम प्राप्ति हेतु नगर परिषद से प्रमाण-पत्र की आवश्यकता थी. इसे देने के एवज में सहायक लिपिक ने 12 हजार रुपये नजराना मांगा था.
एसीबी ने परिवादी के आवेदन पर दुमका थाना कांड सख्या 4/17 दर्ज किया था.
पड़ताल में सच साबित होने पर हुई छापेमारी : छापे की कारवाई से पूर्व ब्यूरो ने मामले की पड़ताल की थी. बताया गया है कि जो नोट सहायक लिपिक को कार्यालय में सौंपा जाना था. उस पर ब्यूरो की टीम ने पहले ही केमिकल लगा रखा था. सहायक लिपिक के रूपये लेते ही टीम के सदस्यों ने मौके से उसे घर दबोचा. भ्रष्टाचार ब्यूरो की टीम के छापे से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया.
अनुबंध पर कार्यरत है विजय सिंह
भ्रष्टाचार ब्यूरो के हत्थे चढ़े सहायक लिपिक नगर परिषद में एक साल के अनुबंध पर कार्यरत है. बताया जा रहा है कि विजय सिंह का अनुबंध हर साल बढ़ाया जाता रहा है. नगर परिषद कार्यालय में काफी प्रभाव रखने वाले कर्मी के तौर पर इनकी पहचान है. लोगों का कहना है कि हर महत्वपूर्ण कार्य में इनकी सहमति आवश्यक है. पद सहायक लिपिक का है, लेकिन प्रभाव क्षेत्र किसी अधिकारी जैसा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें