26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : SNMCH में इलाजरत पूर्व विधायक संजीव सिंह के समर्थकों में नाराजगी, ठीक से इलाज नहीं करने का लगाया आरोप

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाजरत पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी रागिनी सिंह अस्पताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पति के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. वहीं, जानकारी मिलते ही समर्थकों का जमावड‍़ा भी होने लगा.

Jharkhand News: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. 10 अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें धनबाद जेल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीसीयू में भर्ती किया गया. शुक्रवार 14 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक की पत्नी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अस्पताल पहुंच कर हाल जाना. इस दौरान सिंह मेंशन समर्थकों का जमावड़ा अस्पताल परिसर में होने लगा.

एसएनएमसीएच के इलाज से पत्नी संतुष्ट नहीं

इस मौके पर पूर्व विधायक की पत्नी रागिनी सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है. उनके बाएं शरीर की तरफ कोई हलचल नहीं दिख रही. उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टर किस तरह का इलाज कर रहे हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. यहां के इलाज से वो संतुष्ट नहीं दिखी.

समर्थकों में नाराजगी

वहीं, पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों का जमावड़ा अस्पताल परिसर में होने लगा. समर्थकों ने पूर्व विधायक के स्वास्थ्य संबंधी किसी जानकारी और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूर्व विधायक से नहीं मिलने देने पर नाराजगी जतायी. आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के प्रभाव में पूर्व विधायक का यहां ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है.

Also Read: Dhanbad News : जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह इलाज के लिए भेजे जायेंगे रिनपास

10 अप्रैल की सुबह सीने में उठा था तेज दर्द

मालूम हो कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के सीने में 10 अप्रैल की सुबह तेज दर्द उठा था. तत्काल जेल से एसएनएमसीएच रेफर किया गया. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाकर इलाज शुरू हुआ. इस मेडिकल बोर्ड में मेडिसिन विभाग के डॉ यूके ओझा, सर्जरी के डॉ एसके चौरसिया, रेडियोलॉजी के डॉ अनिल कुमार और पैथोलॉजी के डॉ बीसी बनर्जी की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. पूर्व विधायक की दो बार ईसीजी की गयी. हार्ट में गड़बड़ी के कुछ संकेत मिले.

2017 से जेल में हैं बंद

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह वर्ष 2017 से धनबाद मंडल कारा में बंद हैं. उन पर अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या का आरोप है. घटना के बाद उन्होंने सरायढेला थाना में सरेंडर किया था. तब से पूर्व विधायक जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें