उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल विकसित किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट अभी पायलट प्रोजेक्ट फेज में है. इसके परीक्षण के लिए झारखंड से एक विश्वविद्यालय और एक महाविद्यालय का चयन किया गया है. इसमें कॉलेज के रूप में धनबाद के पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज और रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रूप में शामिल किया गया है.
पीके राय कॉलेज से 51 विद्यार्थी प्रशिक्षण में होंगे शामिल :
पीके राय कॉलेज से 51 छात्र-छात्राओं को इस परीक्षण में भाग लेने का अवसर मिला है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता सिंह ने जानकारी दी कि इस एलएमएस पोर्टल का निर्माण भारत सरकार की डिजिटल ई-सेवा और आइआइटी दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, रांची ने इस संबंध में दोनों संस्थानों को पत्र भेजकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है. डॉ सिंह ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से भविष्य में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में 19 दिसंबर 2024 को एक समीक्षा बैठक हुई थी, इसमें विश्वविद्यालय और कॉलेजों को यूएटी सर्वर के पायलट परीक्षण में शामिल करने का निर्णय लिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है