केंदुआ.
धनबाद नगर निगम के सहयोग से बुधवार की शाम अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के बैनर तले केंदुआपुल से करकेंद तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. नेतृत्व चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर ने किया. जागरूकता रैली में शामिल किन्नर अपने हाथों में लोकतंत्र का विधाता, मतवाला मतदाता आदि स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर नाचते-गाते लोगों को जागरूक किया. इस दौरान श्वेता किन्नर ने मतदाताओं से कहा कि आगामी 25 मई को होनेवाले चुनाव में निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनायें. अपने घर व आस-पास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें. जागरूकता अभियान में नगर निगम के नगर प्रबंधक रणधीर वर्मा व अन्य शामिल थे.इधर मतदाता जागरूकता को लेकर पुटकी चैंबर ने निकाली रैली :
पुटकी.
पुटकी बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स, धनबाद नगर निगम एवं सियालगुदरी पंचायत की ओर से बुधवार को संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली पुटकी चैंबर कार्यालय से निकली और पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. मौके पर चैंबर अध्यक्ष श्री शर्मा ने लोगों से को मतदान करने व आस-पास के लोगों से भी मतदान कराने की अपील की. रैली में चैंबर के महासचिव मुर्तजा अंसारी, विकास चौधरी, शाहरुख खान, केदार प्रसाद बर्णवाल, हुकुम चंद्र अग्रवाल, राजू अंसारी, राम प्रताप शर्मा, पिंटू शर्मा, बबलू बर्णवाल, निरंजन शर्मा, सरोज सोनी, राहुल चौधरी, मो आजाद, बाबूदा, संजय रजक, सुनील सोनी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है