27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद लोकसभा: मतदाता आज करेंगे 25 प्रत्याशियों का फैसला

राज्य का इकलौता क्षेत्र जहां तीनों जेंडर के प्रत्याशी मैदान में हैं

विशेष संवाददाता, धनबाद .ध

नबाद लोकसभा क्षेत्र के नये सांसद को चुनने के लिए शनिवार को यहां के 22,85,237 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां चुनाव मैदान में खड़े 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल इवीएम में बंद हो जायेगा. पूरे झारखंड में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से धनबाद सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है. 25 मई को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के 1270 भवनों में स्थित 2539 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इनमें शहरी क्षेत्र में 1177 व ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 11,96,501 पुरुष, 10,88,656 महिला एवं 80 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मतदान में पोल व रिजर्व लेकर 5572 बैलेट यूनिट व 2815 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध रहेंगे. बोकारो में 5,69,543, चंदनकियारी में 2,77,176, सिंदरी में 3,55,201, निरसा में 3,30,889, धनबाद में 4,55,858 तथा झरिया विधानसभा में 2,96,570 मतदाता हैं.

सभी प्रत्याशी ठोंक रहे ताल :

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 25 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से अनुपमा सिंह, भाजपा से ढुलू महतो, मासस से जगदीश रवानी, बसपा से मोहन सिंह के अलावा 21 निर्दलीय या छोटे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल हैं. थर्ड जैंडर से सुन्नैना किन्नर भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें