जिले सहित राज्य भर में बीते दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से खेतों में लगी फसल बर्बाद हो रही है. यह बारिश किसानों के नुकसानदेह है. जो फसल कट चुके हैं, वह भी खराब हो रहा है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत किसानों की फसलों का बीमा किया गया है. खेत में लगे फसलों के कटने साथ खेत में रखी फसल को तूफान व बारिश से नुकसान पर भी मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए सरकार द्वारा 14447 नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर किसान अपने नुकसान की जानकारी व शिकायत दर्ज करवा सकते है. इसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड के साथ किसान पंजीकरण नंबर होना अनिवार्य है. शिकायत दर्ज करने वाले किसानों को विभाग जांच के बाद दो योजनाओं से नुकसान की भरपाई करेगा. जिले में सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के 4570 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलों का बीमा किया गया है.
फसल कटने के 14 दिनों के अंदर करें शिकायत :
फसल बीमा योजना के तहत कटे फसलों के नुकसान पर विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए फसल कटने के 14 दिन के भीतर शिकायत दर्ज करवाना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है