22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

26 जून से 25 जुलाई तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण चलेगा

26 जून से 25 जुलाई तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण चलेगा

मुगमा.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में मतदाता सूची में सुधार, नये नाम जोड़ने व मृत व शिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने को लेकर विचार-विमर्श किया. बीडीओ ने कहा कि झारखंड निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 26 जून से 25 जुलाई तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण चलाया जायेगा. इसमें छूटे लोगों का नाम सूची में निबंधित किया जायेगा. बूथ 162 व 162 में बीएलओ व सुपरवाइजर द्वारा विशेष रूप से डोर टू डोर सर्वे किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के जियाउल हुसैन, माले के जितेंद्र शर्मा, राजद से बिट्टू मिश्रा, सुनीता सिंह, जेएमएम से रोमी गुप्ता व राजेंद्र ऐस जेएमएम, भाजपा के रंजीत मोदी, अमित तिवारी, छत्रपति शिवाय किस्कू, पंकज कुमार सिंह व अन्य थे.

विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक

मुगमा.

एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मधु कुमारी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर शनिवार को बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने घर-घर मतदाताओं का सत्यापन कर छूटे लोगों का नाम सूची में निबंधित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह, योगेश दत्ता, धीरेंद्र नाथ तिवारी, प्रमोद कुमार झा, चंदन कुमार मिश्र, भीमपद रविदास, अमित कुमार तिवारी, क्षत्रपति शिवाय किस्कू, कालीचरण कुमार, माधव चंद्र सूत्रधार, बीएलओ ममता देवी, रीता देवी, सरोज देवी, संगीता देवी चांदना राउत, मीतू बाउरी, सावित्री बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें