रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज में पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी
महुदा.
महुदा रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, महुदा में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.संगोष्ठी में झारखंड के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सभी को गंभीर होने की आवश्यकता है.प्रकृति ने ही मानव सभ्यता को विकसित कर हमें अपना संरक्षण दिया. हमारे पूर्वजों ने हमेशा पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का काम किया है. कहा कि सिर्फ पेड़ लगाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि अपनी सोच में परिवर्तन लाकर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने की जरूरत है. सामाजिक संस्था पर्यावरण मित्र की संयोजक सुधा मिश्रा ने कहा कि यदि हम तुरंत पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो स्थिति बहुत खतरनाक हो जायेगी और धीरे धीरे मानव जीवन का रहना मुश्किल हो जायेगा. संचालन मो सादिक कुरैशी तथा मधु कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके यादव ने किया. गोष्ठी को महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व अन्य महाविद्यालयों से आये डॉ सुधा मिश्रा, डॉ दिनकर दीक्षित, डॉ डीके सिंह, डॉ अरुण कुमार महतो, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ सुनील यादव, डॉ सीके परिहार, डॉ गायत्री, डॉ सुजाता मिश्रा, डॉ कुमुद रंजन, डॉ रीता महतो, डॉ संजीव कुमार, डॉ वीणा कुमारी, डॉ मुकेश तिवारी, डॉ पवन कुमार, डॉ उदय शर्मा, डॉ फिरदौश अंसारी, डॉ रीना भारती, डॉअमरिंदर कौर, डॉ स्मृति नेगी, डॉ निकिता मिश्रा, प्रो नवीन मंडल, प्रशासक मधुसूदन महतो आदि ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है