छोटा भाई सुमित कुमार बीआइटी सिंदरी से पास कर अमेरिकन कंपनी एसेंचर सॉफ्टवेयर में कार्यरत है. पिता बृजकिशोर शर्मा टाटा स्टील सिजुआ कोलियरी में लिपिक है. माता विमलेश शर्मा का वर्ष 2008 में देहांत हो चुका है.
BREAKING NEWS
टाटा सिजुआ के अजीत कुमार को 203वां रैंक
सिजुआ. टाटा सिजुआ के अजीत कुमार ने यूपीएससी में 203वां रैंक हासिल किया है. बगैर कोचिंग के तीसरी बार में उन्हें बेहतर सफलता मिली है. फिलहाल वह भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड दिल्ली मुख्यालय में वरीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. अजीत मूलत: औरंगाबाद (बिहार) स्थित कुसमी पौथू गांव के निवासी हैं. वह चार भाई […]
सिजुआ. टाटा सिजुआ के अजीत कुमार ने यूपीएससी में 203वां रैंक हासिल किया है. बगैर कोचिंग के तीसरी बार में उन्हें बेहतर सफलता मिली है. फिलहाल वह भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड दिल्ली मुख्यालय में वरीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. अजीत मूलत: औरंगाबाद (बिहार) स्थित कुसमी पौथू गांव के निवासी हैं. वह चार भाई बहन में दूसरे नंबर पर है.
बगैर कोचिंग रहे सफल
अजीत ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं की. ड्यूटी करते हुए हर रोज 4-5 घंटे मेहनत कर तीसरे अटैंप्ट में यह सफलता पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement