झरिया. झरिया शहर उजाड़ने व आरएसपी कॉलेज ध्वस्त करने के फैसले के विरोध में झरिया विधानसभा युवक कांग्रेस की ओर से बुधवार को आरएसपी कॉलेज के पास कैंडल मार्च निकाला गया. नेतृत्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि झरिया की भूमिगत आग किसकी देन है? यह झरिया की जनता को बताने की जरूरत नहीं है. यहां के जनप्रतिनिधि सरकार के एजेंट हैं.
झरिया को बरबाद करने की साजिश रच कर बीजेपी का फंड बढ़ा रहे हैं. शमशेर आलम ने कहाकि एक ही परिवार ने बालू बेचा, कोयला उठाया, आउटसोर्सिंग में गुंडा राज्य के माध्यम से लूट खसोट का माहौल बनाया. धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने कहा कि साजिश के तहत हटाने की योजना बनायी जा रही है.
मौके पर संजय वर्मा, कुमार सिंह, ललन चौबे, भगत सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, मदनलाल खन्ना, महेश शर्मा, मणिभूषण तिवारी, राजू झा, पंकज मिश्रा, सुनील दुबे, अमित सिंह, अशोक वर्णवाल, बमभोली सिंह, डेविट सिंह, अशोक मोदक, सूरज वर्मा, रवि सिंह, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिराज सिंह, प्रकाश वर्मा, सोनू, दीपक शर्मा, अभिषेक , मोनू, पप्पू , विक्की, मिनी साव, मनीष वर्मा आदि थे.
झरिया नगर कांग्रेस ने विरोध जताया : झरिया चार नंबर काली मंदिर में बुधवार को झरिया नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. उसमें झरिया का धरोहर आरएसपी कॉलेज व जलागार को उजाड़ने के खिलाफ अपना विरोध जताया. बैठक में भोला नाथ सिंह, शिवशंभु प्रसाद, मनोहर रजवार, बिरजू शर्मा, बबलू अकेला, अशोक रवानी, कमल शर्मा, राहुल चौहान, जय किशोर यादव , रामाशीष शर्मा, शिबू सिंह, पवन सिंह, निसार अहमद, गीता सिंह, सोनी देवी आदि थे.