धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के छात्र-छात्राआें ने सीबीएसइ 12वीं के परीक्षा परिणाम में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. साइंस में स्कूल की पायल गोराईं 96.80 फीसदी आैर कॉमर्स निकिता भादुरी 97.40 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी हैं. साइंस में 46 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. जबकि 159 स्टूटेंड्स 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाये हैं
. 277 को 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है. 355 स्टूडेंट्स को 60 फीसदी से अधिक अंक आये हैं. वहीं कॉमर्स में 10 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है. 23 स्टूडेंट्स को 80 फीसदी से अधिक व 38 को 70 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. 65 स्टूडेंट्स को 60 फीसदी से अधिक अंक आये हैं.