18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाप ने दहेज में लिये 13 लाख, बेटे का दूसरे से प्रेम, शादी से इनकार

धनबाद : रांची के नामकुम महुआटोली नारायण टावर निवासी अंचित कुमार सिंह ने बेटे कुंदन की शादी के लिए साढ़े 13 लाख रुपये दहेज लिये. धनबाद में बेटे की रिंग सिरोमनी भी की. अब बेटे की दूसरी लड़की से प्रेम होने की बात कह शादी से मुकर गये हैं. लड़की पक्ष ने 16 अप्रैल की […]

धनबाद : रांची के नामकुम महुआटोली नारायण टावर निवासी अंचित कुमार सिंह ने बेटे कुंदन की शादी के लिए साढ़े 13 लाख रुपये दहेज लिये. धनबाद में बेटे की रिंग सिरोमनी भी की. अब बेटे की दूसरी लड़की से प्रेम होने की बात कह शादी से मुकर गये हैं. लड़की पक्ष ने 16 अप्रैल की शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी लड़की के पिता ने अंचित कुमार सिंह, उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी, बेटे कुंदन व कुणाल के खिलाफ धनबाद थाना में इस संबंध में एफआइआर दर्ज करायी है.

लड़की के पिता कहना है कि अंचित के बेटे कुंदन कुमार सिंह से बेटी की शादी तय थी. दहेज में साढ़े 13 लाख रुपये की मांग की. 22 जून 2016 को कुंदन के साथ उनकी बेटी की रिंग सिरोमनी धनबाद कुसुम विहार में हुई. पांच लाख रुपये दहेज का आरटीजीएस कर दिया था. अंचित की ओर कहा गया कि उनकी पत्नी कहती है कि जब तक दहेज की पूरी रकम साढ़े 13 लाख नहीं मिल जाती, शादी की तिथि तय नहीं करेंगे. चार लाख का चेक अंचित के बेटे कुणाल के नाम व नगद साढ़े चार लाख दिये गये. शादी की पहली तिथि 22 जनवरी फिर 16 अप्रैल की गयी. उसने शादी का कार्ड भी छपवा लिया. विवाह स्थल, कैटरर समेत सभी चीजों की बुकिंग भी कर ली गयी थी.

लड़की के पिता का आरोप है कि 22 मार्च को अंचित सिंह ने एसएमएस कर कहा कि उनके बेटे कुंदन का किसी दूसरे लड़की से संबंध है. वह शादी धनबाद में नहीं कर पायेगा. शादी करने से इनकार कर दिया है. ऐसी हालत शादी नहीं हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें