15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख झपटने की कोशिश

केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह मोड़ के समीप बुधवार संध्या पुटकी न्यू कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी सपन चौबे से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने किया छिनतई का प्रयास किया. सपन चौबे अपने पुत्र उदय चौबे के साथ धनबाद एसबीआइ से दो लाख रुपये कैश लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. गंसाडीह मोड़ के […]

केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह मोड़ के समीप बुधवार संध्या पुटकी न्यू कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी

सपन चौबे से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने किया छिनतई का प्रयास किया.
सपन चौबे अपने पुत्र उदय चौबे के साथ धनबाद एसबीआइ से दो लाख रुपये कैश लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. गंसाडीह मोड़ के समीप पीछे की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल से समांतर चलते हुए अपराधियों ने बाइक के पीछे बैठे सपन चौबे के हाथों से रुपये से भरे थैले को झपटने का प्रयास किया. परंतु चौबे की बैग पर पकड़ मजबूत थी. इस दौरान संतुलन बिगड़ जाने से पिता-पुत्र गिर पड़े. बाइक सवार दोनों लुटेरे भाग खड़े हुये. सपन चौबे के मुताबिक दो अपराधियों में से एक हेलमेट लगाये हुए थे.
दूसरे युवक का खुला चेहरा था. पूछे बैठे युवक ने थैला छीनने का प्रयास किया था. इस संबंध में पूछे जाने पर केंदुआडीह पुलिस ने कहा कि उसे इस तरह की घटना की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें