व्यवसायी विनय वर्मा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, भड़का लोगों का आक्रोश, लगे पुलिस के खिलाफ नारे
Advertisement
बंद रहीं दुकानें, शव के साथ थाना पर प्रदर्शन
व्यवसायी विनय वर्मा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, भड़का लोगों का आक्रोश, लगे पुलिस के खिलाफ नारे धनबाद/केंदुआ : पीडीएस दुकानदार-सह-लोजपा नेता विनय वर्मा (35) की हत्या से केंदुआ में आक्रोश है. मंगलवार की रात केंदुआ पुल पर विनय वर्मा की हत्या कर दी गयी थी. घटना के विरोध में बुधवार को केंदुआ की […]
धनबाद/केंदुआ : पीडीएस दुकानदार-सह-लोजपा नेता विनय वर्मा (35) की हत्या से केंदुआ में आक्रोश है. मंगलवार की रात केंदुआ पुल पर विनय वर्मा की हत्या कर दी गयी थी. घटना के विरोध में बुधवार को केंदुआ की दुकानें बंद रहीं. केंदुआ अंदर बाजार के लोगो ने स्वतः ही दुकानें बंद कर रखी थी. सुबह नौ बजे बड़ी संख्या में लोग
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर उतर गये. लोगों का दल दुकानें बंद कराने लगा. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों का सामान भी उलट-पुलट दिया. केंदुआ सिनेमा हाल के समीप लस्सी दुकानदार से बंद समर्थकों की बकझक हुई. गुस्साये लोगों ने जमीन पर लस्सी गिरा दी. चाय की एक दो दुकानों को छोड़कर केंदुआ की सभी दुकानें बंद रहीं. पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ थाना पर प्रदर्शन किया गया. एसपी ग्रामीण के आश्वासन पर लोग वहां से अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए.
चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी : पंकज वर्मा ने अपने बड़े बाई पीडीएस दुकानदार विनय वर्मा की हत्या की एफआइआर केंदुआडीह थाने में दर्ज करायी है. बबलू सोनकर, गोलू यादव, कुणाल सोनकर, संजय पासी पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पंकज के अनुसार दोनो भाई विनय व पंकज एक ही मोटरसाइकिल से केंदुआ मेन रोड मंगलवार की रात सब्जी लेने गये. पंकज सब्जी खरीदने लगा. जबकि विनय वर्मा बगल में प्रेम हॉस्ट नामक दुकान में बिरयानी लेने चला गया.
लोगों के बीच बकझक की आवाज सुन पंकज प्रेम हॉस्ट के समीप पहुंचा तो देखा कि बबलू सोनकर, गोलू यादव, कुणाल सोनकर, संजय पासी सभी हाथ मे पिस्टल लिये हुए थे. चारों विनय वर्मा को घेरकर गोली मार रहे थे. विनय के बचाओ-बचाओ चिल्लाने पर गोलू यादव व रामा खटिक ने उस पर (पंकज वर्मा) भी गोली चलायी. किसी तरह वह बाल बाल बचा. गोली मारने वाले सभी मोटरसाइकिल पर बैठकर धनबाद की ओर भाग निकले. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह पंकज ने अपने जख्मी भाई विनय को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. हत्याकांड में नामजद सहित पुराने दागियों की धर-पकड़ के लिये केंदुआडीह पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली.
एसपी के अाने के बाद गये दाह संस्कार को : विनय वर्मा की शवयात्रा दिन के दो बजे केंदुआ बाजार स्थित आवास से निकली. बड़ी संख्या में बाजार के व्यवसायी एवं अन्य लोग शवयात्रा में शामिल हुए. शवयात्रा केंदुआ बाजार से धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के रास्ते केंदुआडीह थाना पहुंचा. शव को थाना में रखकर लोग 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. केंदुआडीह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये.
थाने में लोगो ने केंदुआडीह पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनायी. आक्रोशित लोग एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. थाने में मौजूद केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर आइ मिंज, पुटकी थानेदार अलबीनुश बाड़ा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी. लोगों का कहना था कि जब तक एसपी नहीं आयेगे शव थाने में ही रहेगा. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन अपराह्न साढ़े तीन बजे केंदुआडीह थाना पहुंचे. एसपी ने विनय के परिजनों से बात की. उन्होंने हत्यारों को जल्द पकड़ने, पत्नी के नाम जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस ट्रांसफर कराने, केंदुआ में अपराध को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई करने, रंगदारों व अपराधियों पर सीसीए लगाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग विनय का शव दाह संस्कार के लिये मटकुरिया शमशान घाट ले गये.
28 को पत्नी-बच्चों के साथ दार्जिलिंग जाने वाले थे विनय
पोस्टमार्टम कराने के बाद दोपहर 12.25 बजे विनय वर्मा का शव पहुंचते ही केंदुआ बाजार हुआ गमगीन. बुधवार अहले सुबह से ही मृतक व्यवसायी विनय वर्मा के घर सांत्वना देने लोगों का आना-जाना शुरू था. पत्नी नीलम देवी बच्चों के साथ गयी थी कोलकाता रिश्तेदार के यहां. बुधवार को दिन के लगभग एक बजे पत्नी नीलम बच्चों के साथ पहुंची केंदुआ. मां शांति देवी व पत्नी नीलम देवी बार बार रोते हुए बेहोश हो रही थी. 28 मई को विनय वर्मा पत्नी व बच्चों को ले जानेवाला था दार्जिलिंग घुमाने. हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है. हत्या से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. गोली चलती रहेगी और हत्या होने के बाद भी पुलिस नहीं जागेगी तो क्या होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement