18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार सूरज पर पुलिस की मेहरबानी का सबब क्या

धनबाद : केंदुआ में सवा साल के अंदर गैंगवार को लेकर चार-चार बार गोलियां चलीं. इस दौरान दो लोगों की हत्या भी हो चुकी है. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. संजय खटिक की हत्या में वांछित सूरज 16 महीने से फरार चल रहा है. स्थानीय पुलिस उस पर मेहरबान है. सूरज तो विरोधियों […]

धनबाद : केंदुआ में सवा साल के अंदर गैंगवार को लेकर चार-चार बार गोलियां चलीं. इस दौरान दो लोगों की हत्या भी हो चुकी है. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. संजय खटिक की हत्या में वांछित सूरज 16 महीने से फरार चल रहा है. स्थानीय पुलिस उस पर मेहरबान है. सूरज तो विरोधियों की गिरफ्त में नहीं आ सका लेकिन साले के विवाद में बेवजह बहनोई यानी विनय वर्मा को अपनी जान गंवानी पड़ी. विनय को केंदुआ में गैंगवार से कोई लेना-देना नहीं था.

केंदुआ में संजय खटिक का गिरोह तीन साल से रंगदारी व वसूली कर रहा है. 22 जुलाई, 2015 को केंदुआ सिनेमा हॉल के समीप सूरज वर्मा पर गोली चली थी. सूरज ने संजय खटिक, संजय पासी व मंटू साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आलू कारोबारी सौरभ गुप्ता से जेल में बंद संजय खटिक ने रंगदारी की मांग की थी. सौरभ ने मामले में संजय खटिक (अब मृत) गोलू रवानी व राजेश चौहान के खिलाफ केस दर्ज कराया था. केंदुआ कठगोला में छह फरवरी वर्ष 2016 की रात संजय खटिक को गोलियों से भून दिया गया.
मामले में विक्की डोम, सूरज वर्मा, नीरज वर्मा, रमेश बाउरी व सौरभ गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नामजद विक्की कोर्ट में सरेंडर कर जमानत पर है. सूरज समेत अन्य संजय खटिक हत्याकांड में फरार चल रहे हैं. सूरज पर हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अगर सूरज को पहले ही जेल भेज दिया होता तो शायद विनय वर्मा को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती.
जानकारी के अनुसार केंदुआडीह पुलिस का क्षेत्र में लोकल लिंक कमजोर है. ऐसे मुखबिर नहीं जो आपराधिक गिरोह की जानकारियां दे सके. क्षेत्र में कोयला, लोहा के अवैध कारोबार के साथ कई गेसिंग अड्डे चल रहे हैं. पुलिस को इन अवैध कारोबारियों से प्रतिमाह मोटी रकम मिलती है. अपराधियों को पकड़ने के बजाय पुलिस अवैध कोयला ले जाने वाली साइकिल व वाहनों की गिनती में व्यस्त रहती है. थाना में भी अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चक्कर काटते देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें