17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मुख्य प्रबंधक सहित 11 अधिकारियों का तबादला

धनबाद: बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश के आलोक में एक्सकेवेशन विभाग के 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है. स्थापना विभाग के अध्यक्ष यूपी नारायण के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक चार मुख्य प्रबंधक, सात वरीय प्रबंधक, एक प्रबंधक व तीन सब-ऑर्डिनेट इंजीनियरों का तबादला दूसरे एरिया में किया […]

धनबाद: बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश के आलोक में एक्सकेवेशन विभाग के 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है. स्थापना विभाग के अध्यक्ष यूपी नारायण के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक चार मुख्य प्रबंधक, सात वरीय प्रबंधक, एक प्रबंधक व तीन सब-ऑर्डिनेट इंजीनियरों का तबादला दूसरे एरिया में किया गया है. तबादला किये गये अधिकारियों को 22 मई तक अपने स्थान पर योगदान देना है अन्यथा 23 मई से वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.
तबादले में भेदभाव : अनिरुद्ध
कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने तबादले में भेदभाव का आरोप लगाया है. कहा कि मुख्यालय में 15-20 वर्षों से जमे अधिकारियों का स्थानांतरण क्यों नहीं किया जाता. सतर्कता विभाग के अधिकारियों को भी इस तरह के तबादले में हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि सभी अधिकारियों के साथ न्याय हो सके.
इनका हुआ तबादला
नाम कहां थे कहां गये
राजीव रंजन (मुख्य प्रबंधक) सिनीडीह वर्कशॉप बरोरा एरिया
अशीम चक्रवर्ती (मुख्य प्रबंधक) कतरास एरिया सिनीडीह वर्कशॉप
एके झा (मुख्य प्रबंधक) कतरास एरिया सिजुआ एरिया
जीतेंद्र सिंह (मुख्य प्रबंधक) कुसुंडा एरिया कतरास एरिया
एसएन सिंह ठाकुर(वरीय प्रबंधक) ब्लॉक टू एरिया बरोरा एरिया
एमके सेठ (वरीय प्रबंधक) ब्लॉक टू एरिया गोविंदपुर एरिया
रवि प्रकाश (वरीय प्रबंधक) ब्लॉक टू एरिया बरोरा एरिया
बीबी रॉय (वरीय प्रबंधक) गोविंदपुर एरिया कुसुंडा एरिया
रंजन भट्टाचार्या (वरीय प्रबंधक) सिनीडीह वर्क शॉप सिजुआ एरिया
ज्ञानेश्वर कुमार (वरीय प्रबंधक) सिजुआ एरिया ब्लॉक टू एरिया
पोलूमुरी एस राजू (वरीय प्रबंधक) बरोरा एरिया ब्लॉक टू एरिया
प्रणव कुमार बेरा (प्रबंधक) बरोरा एरिया गोविंदपुर एरिया
प्रदीप कुमार शर्मा(एसओइ) इजे एरिया लोदना एरिया
वंश राज (एसओइ) इजे एरिया सीवी एरिया
एसबीपी सिंह (एसओइ) कतरास एरिया गोविंदपुर एरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें