धनबाद : धनबाद आरपीएफ ने रविवार की सुबह कोलफील्ड एक्सप्रेस में झरिया कतरास मोड़ निवासी पायल गुलगुलिया को पर्स चोरी कर भागते हुए पकड़ा और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है.
जमुई जिला के सोन्हो निवासी कन्हैया रविदास ने बताया कि वह सुबह अपने परिवार के साथ कोलफील्ड एक्सप्रेस से अपने रिश्तेदार के घर कुमारधुबी जाने के लिए ट्रेन पर बैठने ही वाला था कि महिला उनकी जेब से पर्स निकाल भागने लगी. वह हल्ला करने लगा और उसके पीछे दौड़ा. आरपीएफ जवान भी उसके पीछे दौड़े और वह महिला पर्स के साथ पकड़ी गयी. पर्स में लगभग 1500 रुपये और अन्य जरूरी कागजात थे.