18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सरबजीत’ के बाद राजेश ने बनायी इंग्लिश मूवी ‘कलर्स ऑफ लाइफ’

धनबाद: मेट्रोपोलिटन सिटी में रहनेवाली परंपरागत ख्यालों वाली एक मां पर तब क्या-क्या गुजरती है, जब उसकी इकलौती बेटी आधुनिकता के रंग डूब जाती है? इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश है-इंग्लिश मूवी ‘कलर्स ऑफ लाइफ.’ धनबाद के बिल्डर और फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्माताओं में एक राजेश सिंह की ओर से बनायी गयी इंग्लिश […]

धनबाद: मेट्रोपोलिटन सिटी में रहनेवाली परंपरागत ख्यालों वाली एक मां पर तब क्या-क्या गुजरती है, जब उसकी इकलौती बेटी आधुनिकता के रंग डूब जाती है? इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश है-इंग्लिश मूवी ‘कलर्स ऑफ लाइफ.’

धनबाद के बिल्डर और फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्माताओं में एक राजेश सिंह की ओर से बनायी गयी इंग्लिश मूवी ‘कलर्स ऑफ लाइफ’ तैयार हो चुकी है. यह फिल्म जून महीने के पहले सप्ताह में सिनेमाघरों में आ सकती है. बतौर निर्माता श्री सिंह की इस फिल्म के निदेशक प्रकाश भारद्वाज हैं.

श्री भारद्वाज जानेमाने फिल्म अभिनेता आमिर खान के डायलॉग डायरेक्टर हैं. आमिर खान अभिनीत फिल्म रंग दे बसंती, मंगल पांडेय, तलाश, गजनी व दंगल में श्री भारद्वाज ने बतौर डायलॉग डायरेक्ट काम किया है. दो घंटे की इस फिल्म में मुख्य भूमिका बंगाल सिनेमा की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ऋतुर्पणा सेन ने निभायी है. उनके साथ प्रियांशु
चटर्जी हैं.
क्या है कहानी
‘कलर्स ऑफ लाइफ’ मेट्रोपोलिटन सिटी में सिंगल मदर ऑफ डॉटर की कहानी है. मेट्रोपोलिटन सिटी की जीवनशैली और अकेली मां व बेटी के रिश्ता पर आधारित यह फिल्म भावनात्मक रूप से बांधनेवाली है. फिल्म में मां पारंपरिक ख्याल की है. मेट्रोपोलिटन सिटी की संस्कृति में पली-बढ़ी व स्कूलिंग करनेवाली बेटी के लिविंग स्टैंडर्ड से मां दुखी रहती है. मां-बेटी में जेनरेशन गैप के कारण मतभेद हो जाते हैं. मां की हमेशा से कोशिश रहती है कि बेटी आधुनिक बने, लेकिन संस्कार के साथ. इसके विपरीत बेटी रेस्टोरेंट, क्लब, बार क्लचर के गहरे प्रभाव में आ जाती है. शराब-सिगरेट पीने लगती है. अपनी मां की बातों को दरकिनार कर वेस्टर्न जिंदगी अपना लेती है. मामला लव व सेक्स तक पहुंच जाता है. लड़की प्रेंगनेंट हो जाती है. इसी दौरान उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़ देता है. लड़की को अपनी गलती का एहसास होता है और वह मां से बोलती है कि वह बच्चे को जन्म देगी. मां भी बेटी को सपोर्ट करती है. फिल्म के अंत तक उतार-चढ़ाव से भरा मां-बेटी का रिश्ता मेच्योर होता है.
2001 से ही सिने जगत से जुड़े हैं
फिल्म के निर्माता राजेश सिंह कुसुम बिहार में रहते हैं. फिल्म ‘सरबजीत’ के श्री सिंह की यह दूसरी फिल्म है. श्री सिंह वर्ष 2001 से ही सिने जगत से जुड़े रहे हैं. इसके पूर्व श्री सिंह कई टीवी चैनलों के लिए धारावाहिक का निर्माण कर चुके हैं. पंकज कपूर, रजत कपूर, राजेश्वरी सचदेवा व हर्ष छाया के साथ काम कर चुके श्री सिंह का ए दिल क्या करे नामक धारावाहिक जीटीवी पर प्रसारित हो चुका है. स्टार प्लस पर स्टार बेस्ट सेल नामक शो प्रसारित हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें