21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला का शव मिला, हत्या का आरोप

धनसार. धनसार थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार को उषा देवी (32) का शव उसके आवास में रस्सी के सहारे पंखे में झूलते हुए रहस्यमय परिस्थिति में मिला. मृतक की मां सरस्वती देवी ने उसके पति पिंटू कुमार व उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप धनसार थाना में लगाया है. पुलिस ने शव […]

धनसार. धनसार थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार को उषा देवी (32) का शव उसके आवास में रस्सी के सहारे पंखे में झूलते हुए रहस्यमय परिस्थिति में मिला. मृतक की मां सरस्वती देवी ने उसके पति पिंटू कुमार व उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप धनसार थाना में लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

उषा देवी का नौ वर्षीय पुत्र ओम भी गायब है, जिसकी तलाश धनसार पुलिस कर रही है. पति पिंटू कुमार फरार है. बताया जाता है कि उषा की पहली शादी मोतिहारी में हुई थी, जिससे उसकी एक पुत्री मानसी कुमारी व पुत्र ओम है.

मृतका की मां का कहना है कि 2006 में उसके पति की मौत हो गयी थी तब 2008 में उषा ने पुराना बाजार धनबाद के मछली व्यवसायी पिंटू कुमार से शादी कर ली लेकिन कुछ दिन के बाद पिंटू व उषा के बीच तकरार होने लगा. उषा ने महिला थाने में अपने पति पिंटू के खिलाफ शिकायत अपने साथ नहीं रखने की की थी.

इधर, उषा अपने पुत्र ओम के साथ पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में रहती थी. वह एक निजी कंपनी में काम करती थी, पर उषा की मां व पुत्री दोनों बोकारो में रहते थे. मां का कहना है कि उषा से प्रतिदिन शाम को फोन से बात होती रहती थी, पर गुरुवार को लगातार फोन करने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया तो वे लोग शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे पुराना स्टेशन पहुंचे. घर की चहारदीवारी का मेन दरवाजा में अंदर से ताला लगा था. बाकी सभी दरवाजा खुला पड़ा था. उसकी पुत्री पंखा में एक प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी हुई थी. पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर ओम कहां है. पुलिस ने उषा के पति पिंटू को फोन भी लगाया पर नहीं उठाया. प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें