18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा में टैंकर व सोलर लाइट खरीद की होगी जांच

धनबाद. राज्य की ग्रामीण विकास (पंचायती राज ) सचिव वंदना दाडेल के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में सोलर लाइट और पानी टैंकर खरीदी की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इसी आलोक में डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनायी […]

धनबाद. राज्य की ग्रामीण विकास (पंचायती राज ) सचिव वंदना दाडेल के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में सोलर लाइट और पानी टैंकर खरीदी की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इसी आलोक में डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी सबसे पहले बाघमारा प्रखंड की पंचायतों की जांच करेगी. कमेटी में श्री सिंह के अलावा पांच प्रशिक्षु उप समाहर्ता रखे गये हैं. डीपीआरओ श्री सिंह ने बताया कि सबसे बड़ा प्रखंड बाघमारा होने के कारण वहीं से जांच शुरू की जायेगी. वहां 61 पंचायत हैं. एक पदाधिकारी पर 10 पंचायत पड़ेगी.

गोविंदपुर के 15 पंचायत सचिव एवं मुखिया को शो कॉज : गाेविंदपुर के 15 पंचायतों में टैकर और सोलर लाइट खरीदी में गड़बड़ी के मामले में वहां के पंचायत सचिव और मुखिया को शो कॉज किया गया था. इस आलोक में उनका जवाब भी आ गया है, लेकिन वह संतोषप्रद नहीं है. इधर डीपीआरओ श्री सिंह ने बताया कि 15 लोगों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त के यहां संचिका बढ़ायी गयी है. एक – दो दिनों में उनका मंतव्य आते ही आगे की कार्रवाई होगी.
खरीदारी के लिए समिति बनी : डीपीआरओ ने बताया कि 14 वें वित्त आयाेग की राशि से सभी प्रखंडों में सामग्री खरीदारी करने के लिए क्रय समिति बनायी गयी है. उपायुक्त ने आदेश दिया है कि जो दर तय की गयी है, उसी दर पर खरीदारी करनी है. उससे अधिक दर पर खरीदारी नहीं होनी चाहिए. 44 सामग्री की सूची आयी है, उसी की खरीदारी करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें