हालांकि अप्रैल माह में मुख्य अभियंता ने एक दिन, लेखापाल अनिल मंडल ने आठ दिन, मनोज पांडेय ने आठ दिन, पास्टर सोरेन ने आठ दिन ही हाजिरी बनाया. यही नहीं सिटी मैनेजरों की स्थिति और भी खराब है. सिटी मैनेजर संतोष, विजय, सुमित व प्रकाश साहु का अप्रैल माह में बॉयोमीट्रिक हाजिरी नगण्य है.
अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि एक मई से बॉयोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दिया गया है. बिना बॉयोमीट्रिक हाजिरी के वेतन का भुगतान नहीं होगा. मजदूरों के बॉयोमीट्रिक हाजिरी में कुछ जगहों पर लिंक फेल होने की शिकायत आ रही है. शिकायत दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे मजदूर ही काम करेंगे जिनका बॉयोमीट्रिक हाजिरी होगी.