Advertisement
रेलवे लाइन शिफ्टिंग पर आज हो सकता है फैसला
धनबाद : भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की शिफ्टिंग पर पांच मई को कोई निर्णय हो सकता है. इस मामले में शुक्रवार को कोयला सचिव ने झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त सह जेआरडीए के अध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्र, धनबाद […]
धनबाद : भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की शिफ्टिंग पर पांच मई को कोई निर्णय हो सकता है. इस मामले में शुक्रवार को कोयला सचिव ने झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त सह जेआरडीए के अध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्र, धनबाद के डीसी सह जेआरडीए के एमडी ए दोड्डे, मुख्य अभियंता सुनील दलेला भाग लेने गुरुवार को नयी दिल्ली रवाना हुए.
बैठक में रेलवे बोर्ड, डीजीएमएस, कोल इंडिया, बीसीसीएल के अधिकारियों को भीबुलाया गया है. रेल लाइन को असुरक्षित घोषित किये जाने के बाद इस मामले को ले कर प्रशासन रेस है. कल की बैठक में कोई निर्णय होने की संभावना है.
दूसरी तरफ, शुक्रवार को जेआरडीए सर्च कमेटी की एक बैठक डीडीसी गणेश कुमार की अध्यक्षता में होगी. इसमें विस्थापितों की सर्वे सूची पर मंथन होगा. यह जानकारी जेआरडीए के आर एंड आर विजय गुप्ता ने गुरुवार को यहां दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement