23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रोड क्रॉस करते हुए नहीं मिलेंगे तार और पोल

ऊर्जा विभाग अपने संसाधन को बढ़ाकर उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं देगा. कई स्तर पर काम शुरू हो चुका है. दो मई से लोगों को बिजली बिल के लिए विभाग में जाकर लाइन में नहीं लगनी होगी. अशोक वर्मा धनबाद : इस साल के अंत तक अपनी सारी योजनाओं पर 155 करोड़ रूपये खर्च करेगा. विभाग […]

ऊर्जा विभाग अपने संसाधन को बढ़ाकर उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं देगा. कई स्तर पर काम शुरू हो चुका है. दो मई से लोगों को बिजली बिल के लिए विभाग में जाकर लाइन में नहीं लगनी होगी.
अशोक वर्मा
धनबाद : इस साल के अंत तक अपनी सारी योजनाओं पर 155 करोड़ रूपये खर्च करेगा. विभाग की मानें तो गोविंदपुर से रणधीर वर्मा चौक तक अब रोड क्रॉस करता हुआ बिजली का पोल या तार बिल्कुल नहीं मिलेगा.
अभी पोल या तार रहने पर ट्रक के धक्के से टूटने पर घंटों बिजली चली जाती है. इसके अलावा घनी आबादी वाले क्षेत्र और जहां तार खींचने और पोल लगाने की तगह नहीं है, वहां अंडरग्राउंड केबल बिछाये जायेंगे. सब-स्टेशनों के पावर ट्रांसफॉर्मर बदले जायेंगे. आरएपीसडीआरपी योजना के तहत अधिक लोड वाले सब-स्टेशनों के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जानी शुरू कर दी गयी है. उपभोक्ताओं के मुहल्ले में लगे ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी बढ़ायी जायेगी. जहां सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर है, वहां दो सौ के और जहां दो सौ के ट्रांसफॉर्मर हैं वहां दो-दो सौ के दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे.
उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दो मई से आपके घर जाकर आपके सामने मीटर रीडिंग की जायेगी फिर उसका बिल दिया जायेगा. आप चाहें तो नेट से भुगतान करें या फिर अन्य कोई साधन से. घर पर ऊर्जा मित्र आयेगा और मीटर का फोटो अपने स्मार्ट फोन पर ले लेगा और तुरंत उसकी रीडिंग के आधार पर बिल निकल आयेगा. ऊर्जा विभाग में पहले की तरह एटीपी मशीन और काउंटर चलते रहेंगे. उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार बिल जमा करेंगे. बिल बनाने का जिम्मा सार कंपनी को मिला है.
उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए विभाग की ओर से कई योजनाएं शुरू हो चुकी हैं. कई योजनाएं रफ्तार पकड़ चुकी हैं और कई पर काम चल रहा है. अगले माह से जहां उपभोक्ता अपने सामने में बिल देख पायेंगे, वहीं उनके फोन पर भी मैसेज आना शुरू हो जायेगा.
विनय कुमार, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा विभाग
और क्या- क्या हो रहा है काम
जिले के सभी स्कूलों में कनेक्शन देने का काम शुरू हो गया है.
बीपीएल को अब मुफ्त में कनेक्शन दिया जायेगा, वैसे उपभोक्ता को अब बिल देना होगा
दीन दयाल ग्रामीण बिजली योजना के तहत सभी गांवों के टोला में कनेक्शन देने का काम शुरू हो गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें