23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार बिना रीडिंग के ही बिल

धनबाद : बिल बनाने वाली कंपनी डाटा केबल का अनुबंध खत्म होने के बाद नयी कंपनी सार द्वारा समय पर काम शुरू नहीं किये जाने के कारण इस बार उपभोक्ताओं को अनुमान से ही बिल देना पड़ेगा. इससे नुकसान उपभोक्ताओं को हो सकता है. विभागीय सूत्रों की मानें तो बिजली की खपत सौ यूनिट तक […]

धनबाद : बिल बनाने वाली कंपनी डाटा केबल का अनुबंध खत्म होने के बाद नयी कंपनी सार द्वारा समय पर काम शुरू नहीं किये जाने के कारण इस बार उपभोक्ताओं को अनुमान से ही बिल देना पड़ेगा. इससे नुकसान उपभोक्ताओं को हो सकता है. विभागीय सूत्रों की मानें तो बिजली की खपत सौ यूनिट तक होने पर 2.60 रुपये, दो सौ यूनिट खपत होने पर 2.90 रुपये, तीन सौ यूनिट पर 3.20 रुपये लगता है.
अब जिनका बिल ज्यादा आता है उनसे अधिक राशि की वसूली तो होगी, लेकिन अगले माह के बिल आने पर मिलान करने के बाद राशि का एडजस्टमेंट होगा. इससे उपभोक्ताओं को अपने बिल से अधिक पैसे देने पड़ेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक अप्रैल से मीटर रीडिंग का काम शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन धनबाद में अप्रैल माह के अंत तक भी शुरू नहीं हुआ. इधर, अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि दो मई से इसे शुरू किया जायेगा.
इधर, ऊर्जा विभाग की ओर से मीटर रीडिंग के लिए ऊर्जा मित्राें की बहाली की गयी है लेकिन उनका मानदेय इतना कम है कि लोग काम करने से पीछे हट रहे हैं. दूसरा सभी के पास स्मार्ट फोन होना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें