Advertisement
मुहल्ले में बजबजा रहा है नाले का पानी
धनबाद : बेकारबांध पुराना खाद डिपो (जहां पहले बिस्कोमान डिपो हुआ करता था) के पीछे रहनेवाले लोग तीन साल से नरक में जी रहे हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में नाला के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नही हैं. यहां के वाशिंदों का कहना है पहले सरकारी जमीन में नाला का पानी बह जाता था. […]
धनबाद : बेकारबांध पुराना खाद डिपो (जहां पहले बिस्कोमान डिपो हुआ करता था) के पीछे रहनेवाले लोग तीन साल से नरक में जी रहे हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में नाला के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नही हैं. यहां के वाशिंदों का कहना है पहले सरकारी जमीन में नाला का पानी बह जाता था.
लेकिन सरकारी जमीन का अतिक्रमण हो जाने से नाला का पानी घरों के बीच में जमा रहता है.
यह क्षेत्र वार्ड नंबर 20 में है. मुहल्ले के लोगों का कहना है जिनका घर ऊपर है उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन जिनका घर नीचे है वो नरक से भी बदतर जिदंगी जी रहे हैं. नाले का पानी घरों के बीच में जमा रहता है. बारिश होने पर सारा पानी घरों में घुस जाता है. गरमी में जमा नाले के पानी से दुर्गंध आती है. दरवाजा-खिड़की बंद कर रखना पड़ता है. भीषण गरमी में घर के अंदर दम घुटता है. गंदे पानी में सांप और जहरीले कीड़े-मकौड़े भी रहते हैं, जो दीवार के सहारे घरों में प्रवेश कर जाते हैं. गंदगी के कारण बीमारी फैल रही है. छोटे बच्चों को संक्रमण हो रहा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement