15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार पड़ा डब्लू, पुलिस नहीं ले सकी रिमांड पर

जेल अस्पताल में हुआ भरती धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि बीमार हो जाने के कारण जेल अस्पताल में भरती हो गया है. इस कारण पुलिस उसे मंगलवार को रिमांड पर नहीं ले सकी. उसके ठीक होने पर ही पुलिस रिमांड पर ले सकेगी. डब्लू ने […]

जेल अस्पताल में हुआ भरती
धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि बीमार हो जाने के कारण जेल अस्पताल में भरती हो गया है. इस कारण पुलिस उसे मंगलवार को रिमांड पर नहीं ले सकी. उसके ठीक होने पर ही पुलिस रिमांड पर ले सकेगी. डब्लू ने कमर में दर्द की शिकायत की है.
पुलिस ने कोर्ट से डब्लू को पूछताछ के लिए दो दिनों के लिए रिमांड पर मांगा था. सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में आवेदन देकर कहा था कि डब्लू से पूछताछ में कुछ चीजें छूट गयी है. उससे फिर से पूछताछ करने की इजाजत दी जाये. कोर्ट ने एक दिन के लिए रिमांड पर लेने का आदेश दिया. मगर डब्लू कमर दर्द की वजह से जेल अस्पताल में भरती हो गया. जेलर केआर पासवान ने डब्लू के बीमार पड़ने की सूचना जिला पुलिस को दी है. डब्लू मिश्रा पर आरोप है कि उसने नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या करने वाले शूटरों को कुसुम विहार में किराये का मकान दिलाने में मध्यस्थ की भूमिका निभायी.
उसकी गिरफ्तारी और कथित बयान के बाद पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह पर शिकंजा कसा था. दोनों को 11 अप्रैल को धनबाद जेल भेजा गया था. बाद में संजीव सिंह को सुरक्षा कारणों से रांची सेंट्रल जेल होटवार शिफ्ट कर दिया गया. डब्लू ने पुलिस को बताया था कि रंजय सिंह की हत्या के दो दिनों के बाद ही झरिया विधायक के निजी बॉडीगार्ड धनजी सिंह ने उसे सिंह मैंशन बुलाया था. मैंशन में डब्लू की बात संजीव के निजी बॉडी गार्ड संतोष से हुई थी. उसने रंजय सिंह की हत्या का बदला नीरज की हत्या करके लेने के लिए कहा था. डब्लू के अनुसार रंजय के श्राद्धकर्म में विधायक संजीव सिंह रंजय के पैतृक गांव कैमूर गये थे. जहां शूटर पंकज से विधायक की बातचीत हुई थी. उसी दौरान नीरज की हत्या की साजिश रची गयी थी. डब्लू ने यह भी कबूला था कि चारों शूटरों को कुसुम विहार में ठहराने वाला वही था.
प्रशांत सिंह भी जेल अस्पताल में
आर्म्स एक्ट में धनबाद जेल में बंद विधायक संजीव सिंह का मामा प्रशांत सिंह भी जेल अस्पताल में ही भर्ती है. पुलिस कस्टडी में सख्ती बरतने के कारण प्रशांत सिंह की हालात बिगड़ गयी थी. प्रशांत के इलाज के लिए उसे पहले जालान अस्पताल उसके बाद पीएससीएच और उसके बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स से उसे धनबाद वापस भेज दिया गया था. जेल भेजने के बाद से प्रशांत सिंह जेल अस्पताल में ही भरती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें