सुदामडीह: जेइ वैक्सीन से बच्चों को अचानक सिर दर्द, पेट दर्द व उल्टी होने लगी. इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. वे वैक्सीन में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. पाथरडीह भी पुलिस पहुंची. स्वास्थ्य टीम के वाहन व निजी वाहनों से बच्चों को सेल चासनाला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं.
कैसे क्या हुआ : चिकित्सा प्रभारी चासनला डॉ सुनील कुमार की देखरेख में टीकाकरण चल रहा था. लगभग 30 बच्चों काे टीका दिया जा चुका था. इसी दौरान आजाद अली, पिंकी कुमारी, सूरज बाउरी, सूरज कुमार, गुड़िया कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रतिमा कुमारी, आरती कुमारी, कोमल कुमारी, प्रेमा कुमारी, रानी कुमारी, आशा कुमारी को अचानक पेट दर्द, सिर दर्द, माथा में चक्कर, उल्टी होने लगी. ग्रामीण व अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया. स्थानीय युवक डेबिड सिंह, रंजय सिंह, बमभोली सिंह, संतोष दास, सुभाष शर्मा आदि के सहयोग से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. अभिभावकों का कहना है कि टीकाकरण की सूचना किसी भी अभिभावक को नहीं दी गयी थी. हो सकता हो कि वैक्सीन में कुछ गड़बड़ी हो, जिसकी वजह से घटना घटी.
बच्चों की हालत सामान्य
चिकित्सा प्रभारी चासनला के डॉ सुनील कुमार ने कहा कि टीकाकरण पूरे जिला में चल रहा है. आज भी झरिया के 14-15 स्कूल में टीकाकरण चलाया गया. कहीं भी शिकायत नहीं मिली है. बच्चों में घबराहट, खाली पेट होना व ज्यादा गरमी के कारण सिर दर्द, पेट दर्द व उल्टी की घटना हुई थी. उनका स्वास्थ्य सामान्य है. सेल चासनाला अस्पताल की डॉक्टर पूनम कुमारी ने कहा कि बच्चों को सामान्य पाया गया. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. घबराहट व गरमी के कारण ऐसा हो सकता है.
घबराने से अफरा-तफरी : स्कूल के शिक्षक सोनू कुमार स्वर्णकार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर वैक्सीन दिया जा रहा था. इसी बीच कुछ बच्चे असहज हो गये. अन्य बच्चों के घबराने से अफरा-तफरी मची. इसकी सूचना अभिभावक व पुलिस को तुरंत दे दी गयी.