17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद गैंगवार : रंजय की पत्नी व पिता ने कहा, साजिशकर्ता व शूटर की गिरफ्तारी हो

सिंह मैंशन में मौजूद रंजय की पत्नी रुमी देवी ने कहा कि मेरे पति की हत्या के ढाई महीने बीत गये. शूटर और षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.शूटर को संरक्षण देने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. मेरे पति की हत्या का प्रतिशोध मान कर हुई हत्या में मेरे भैंसुर संजय को गिरफ्तार कर जेल […]

सिंह मैंशन में मौजूद रंजय की पत्नी रुमी देवी ने कहा कि मेरे पति की हत्या के ढाई महीने बीत गये. शूटर और षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.शूटर को संरक्षण देने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. मेरे पति की हत्या का प्रतिशोध मान कर हुई हत्या में मेरे भैंसुर संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रुमी ने कहा कि हत्या जैसे गंभीर अपराध में पुलिस दो तरह का मानदंड क्यों अपना रही है. क्या मेरे पति पहुंच वाले व रसूख वाले नहीं थे, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हम गरीब हैं. पति की मौत के बाद दोनों बच्चों का नामांकन भी नहीं करवा पायी है. मुझे न्याय नहीं मिल रहा है. हम आत्महत्या को मजबूर हैं. शूटर रघुकुल से आये थे. मेरे पति की हत्या की भी सीबीआइ जांच होनी चाहिए. रंजय के पिता केशव सिंह उर्फ बच्चू ने कहा कि गरीब की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. रंजय की मौत के ढाई माह में पुलिस शूटर व षड्यंत्रकारियों को क्यों नहीं पकड़ रही है. पुलिस क्यों चुप है.

डीजीपी को पत्र, हत्या में रघुकुल की संलिप्तता का आरोप

रंजय की पत्नी ने राज्य के डीजीपी को पत्र भेजकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने पति की हत्यारे व षडयंत्रकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है. रुमी का आरोप है कि रघुकुल व धैया में हर्ष सिंह के आवास से हत्या के संबंध में साक्ष्य मिले. नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू रघुकुल व हर्ष सिंह का आदमी है. हर्ष सिंह ने मेरे पति को कंबाइंड बिल्डिंग के पास जान मारने की धमकी दी थी और रिवाल्वर तानी थी. पति ने कहा था कि ये लोग मेरी हत्या कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि रंजय की हत्या में रघुकुल व उनके संबंधियों का हाथ है. फिर पुलिस उनलोगों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. पुलिस उल्टे उनलोगों को सुरक्षा दे रही है. रुमी ने डीजीपी को भेजे पत्र में लिखा है कि मेरे पति हमेशा कहते थे कि संजीव बाबू के साथ रहने से बच्चा बाबू, एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह द्वेष रखते हैं. ये लोग मेरी हत्या करवा सकते हैं. मेरे पति की हत्या हो गयी. अनुसंधान का दायरा बढ़ाकर जांच की जाय.

पुलिस ने मवेशी कारोबारी को छोड़ा

नीरज हत्याकांड में हिरासत में लिये गये सिंह मैंशन से जुड़े मवेशी कारोबारी सुंदर को पुलिस ने शुक्रवार को छोड़ दिया. सुंदर के खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. इधर, भूली निवासी सिंह मैंशन से जुड़े रिंकू पाल को पुलिस थाना बुला कर घंटों पूछताछ की. पुलिस द्वारा मैंशन से जुड़े नौकर, गार्ड को पूछताछ के लिए ले जाने व प्रताड़ित करने से पूर्व विधायक कुंती देवी खासे नाराज हैं. कुंती का कहना है कि पुलिस एक बार सिंह मैंशन व कुंती निवास में ताला बंद कराकर घर के सभी सदस्यों को थाना ले जाकर पूछताछ कर ले. पुलिस उनके धैर्य की परीक्षा नहीं ले. पुलिस नीरज हत्याकांड में वांछित शूटर व उपयोग किये हथियार की खोज में बिहार यूपी में छापामारी कर रही है. पुलिस की तीन टीम मामले में काम कर रही है. पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर पुलिस ने जेल में बंद अभियुक्तों के खिलाफ केस डायरी लिखनी शुरू कर दी है. अभी तक की कार्रवाई को आइओ केस डायरी में लिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें