21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे और ओटी को लेकर डीपी से वार्ता

धनबाद : संडे, ओटी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह मंगलवार को बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा से मिले. इस दौरान श्री सिंह ने फिमेल वीआरएस, मृत कोलकर्मियों के आश्रितों को नियाेजन देने, उम्र विवाद (डीओबी) के कारण नियोजन से वंचित आश्रित को नियोजित करने, […]

धनबाद : संडे, ओटी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह मंगलवार को बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा से मिले. इस दौरान श्री सिंह ने फिमेल वीआरएस, मृत कोलकर्मियों के आश्रितों को नियाेजन देने, उम्र विवाद (डीओबी) के कारण नियोजन से वंचित आश्रित को नियोजित करने, भूतपूर्व कर्मी उत्तम महतो को नियोजित करने की मांग की.

श्री सिंह ने गोल्डन पहाड़ी पर रह रहे लोगों के लिए पानी की व्यवस्था कराने व अपने आवास में रह रहे कर्मियों को 20 प्रतिशत एचआरए देने की मांग की. डीपी श्री पंडा ने कहा कि संडे, ओटी के मामले में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आते ही मामले को जेबीसीसीआइ की बैठक में रखा जायेगा.

निजी आवास व फ्लैट में रह रहे कर्मियों को एचआरए देने का मामला विचाराधीन है. जल्द निर्णय लिया जायेगा. गोल्डन पहाड़ी में जलापूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिये. रमेश सिंह, पी मुरलीधरन, मंटू दुबे, भोला सहानी, गोपाल बाबू, नवल सिंह, चुनचुन सिंह, भीखारी पासी व छोटू सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें