श्री सिंह ने गोल्डन पहाड़ी पर रह रहे लोगों के लिए पानी की व्यवस्था कराने व अपने आवास में रह रहे कर्मियों को 20 प्रतिशत एचआरए देने की मांग की. डीपी श्री पंडा ने कहा कि संडे, ओटी के मामले में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आते ही मामले को जेबीसीसीआइ की बैठक में रखा जायेगा.
निजी आवास व फ्लैट में रह रहे कर्मियों को एचआरए देने का मामला विचाराधीन है. जल्द निर्णय लिया जायेगा. गोल्डन पहाड़ी में जलापूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिये. रमेश सिंह, पी मुरलीधरन, मंटू दुबे, भोला सहानी, गोपाल बाबू, नवल सिंह, चुनचुन सिंह, भीखारी पासी व छोटू सिंह आदि उपस्थित थे.