भूली: घर खाली नहीं करने पर मकान मालिक रवींद्र पंडित उसकी पत्नी रेखा देवी, पुत्र राहुल पंडित एवं राकेश पंडित ने भाड़ेदार राजू निषाद की जम कर पिटाई कर दी. घटना में राजू का दांत टूट गया एवं जबड़े में भी गंभीर चोट लगी. पुलिस ने राजू को पीएमसीएच में भरती कराया है.
राजू की मां सावित्री देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह और उसका पुत्र राजू ए ब्लॉक स्थित आंबेडकर नगर में रवींद्र पंडित के मकान में भाड़े पर रहते आ रहे हैं.
इधर, रवींद्र पंडित अचानक घर खाली करने का दबाव बनाने लगे. राजू ने घर खाली करने के लिए पांच दिनों का समय मांगा, लेकिन वह तैयार नहीं थे. गुरुवार की शाम राजू की डंडा एवं रॉड से पिटाई करने लगे. सावित्री ने कहा कि बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी.