Advertisement
वेतन भुगतान की मांग को लेकर कोयला भवन में जमकर हंगामा
धनबाद. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के कर्मियों का वेतन भुगतान निर्धारित तिथि पर नहीं होने पर आक्रोशित कर्मियों ने मंगलवार को महाप्रबंधक (वित्त) कार्यालय में जमकर हंगामा किया. वे निर्धारित तिथि पर वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे थे. महाप्रबंधक वित्त द्वारा असमर्थता जताने पर कर्मी निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर से मिले. स्टॉफ को-ऑर्डिनेशन […]
धनबाद. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के कर्मियों का वेतन भुगतान निर्धारित तिथि पर नहीं होने पर आक्रोशित कर्मियों ने मंगलवार को महाप्रबंधक (वित्त) कार्यालय में जमकर हंगामा किया. वे निर्धारित तिथि पर वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे थे. महाप्रबंधक वित्त द्वारा असमर्थता जताने पर कर्मी निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर से मिले. स्टॉफ को-ऑर्डिनेशन के महामंत्री उदय सिंह व जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने कहा कि सिर्फ मार्च में कंपनी ने 1365 करोड़ रुपये की उगाही की है, फिर भी कर्मचारियों के वेतन में हर माह देरी का सिलसिला लगातार क्यों चल रहा है. निदेशक (वित्त) श्री राजशेखर ने कर्मियों की बातों को सुनने के पश्चात अविलंब भुगतान के निर्देश दिये, इसके बाद कोयला भवन के कर्मियों व अधिकारियों का भुगतान शुरू किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement