17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में हड़ताल, जिप के तीन कर्मी सस्पेंड

धनबाद: बेकारबांध तालाब प्रकरण को लेकर निगम के कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. उनकी मांग है कि जिला परिषद् कर्मचारी मणिभूषण, शंकर महतो व जावेद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये. हड़तालियों ने नगर निगम कार्यालय से जुलूस निकाला, जो रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक, बेकारबांध व कंबाइंड बिल्डिंग […]

धनबाद: बेकारबांध तालाब प्रकरण को लेकर निगम के कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. उनकी मांग है कि जिला परिषद् कर्मचारी मणिभूषण, शंकर महतो व जावेद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये. हड़तालियों ने नगर निगम कार्यालय से जुलूस निकाला, जो रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक, बेकारबांध व कंबाइंड बिल्डिंग होते हुए निगम कार्यालय पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व कनीय अभियंता विकास कुमार कर रहे थे. जुलूस में सहायक अभियंता अमित कुमार, महेश भगत, जय प्रकाश, प्रदीप तिवारी सहित सैकड़ों कर्मचारी थे.
एसडीओ के साथ बैठक बेनतीजा
शनिवार की घटना को लेकर सोमवार को एसडीओ ने दोनों पक्षों के साथ बैठक की. दो चक्र बैठक चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. निगम कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि तीनों कर्मचारियों सहित अन्य 20 लोगों ने निगम के जेइ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इसलिए गिरफ्तारी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. जिला परिषद् की ओर से जिला अभियंता, एसडीओ व निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त व सहायक अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियंता विकास कुमार, जय कुमार, महेश भगत आदि थे.
नगर निगम ने सरकार को घटना की जानकारी दी
नगर निगम ने शनिवार को हुई घटना की जानकारी सरकार को दी. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि राजेद्र सरोवर केशर ए हिंद की जमीन है. जिला परिषद् के पास जमीन का दस्तावेज नहीं है और न ही रजिस्टर दो में उल्लेख है. नगरपालिका अधिनियम 2011 के सेक्शन 126 में स्पष्ट है कि निगम क्षेत्र के सभी तालाब, सैरात, सार्वजनिक भूमि व हाट को निगम के अधीन है. इस संबंध में सरकार ने 2016 में नोटिफिकेशन भी जारी किया है. नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि छह माह के अंदर निगम क्षेत्र के तालाब, सैरात, भूमि व हाट को निगम में स्थानांतरित करना है. छह माह के अंदर स्थानांतरित नहीं होने पर स्वत: उपरोक्त तालाब, सैरात व हाट निगम में निहित हो जायेगा.
निगमकर्मी हड़ताल पर आज लेंगे फैसला
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता विकास कुमार ने कहा कि हड़ताल पर मंगलवार को फैसला होगा. दोपहर बारह बजे बैठक बुलायी गयी है. कर्मचारियों की ओर से जो निर्णय आयेगा. उसके आधार पर आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
…और इधर जिला परिषद् के तीन कर्मचारी सस्पेंड
इधर अनुशासनहीनता के आलोक में डीडीसी सह जिप सचिव गणेश कुमार ने जिला परिषद् के तीन कर्मचारी मणिभूषण सिंह, मो जावेद इकबाल व शंकर महतो को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि कार्य अवधि के दौरान बिना वरीय अधिकारी की अनुमति के घटना स्थल गये और धनबाद नगर निगम के जेइ के साथ बकझक की. रविवार को उपायुक्त ने घटना में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था.
जिला परिषद् बोर्ड की बैठक आज
जिला परिषद् बोर्ड की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी है. शनिवार को हुई घटना पर चर्चा होगी. बैठक में राजेंद्र सरोवर के मालिकाना हक व अन्य मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें