बोले पूर्व मंत्री बच्चा सिंह
नामजद अभियुक्त को पीआर बांड पर छोड़ा जाना गलत
शूटर के नाम पर दहशत फैलाया जा रहा है
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने एक फिर कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में पुलिस नामजद अभियुक्त सह झरिया विधायक संजीव सिंह को बचाने के लिए लगातार तिकड़म रच रही है.
हत्या के 13 दिन बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उलटे इन अभियुक्तों को पीआर बांड पर छोड़ा जा रहा है.रविवार को श्री सिंह ने कहा कि दो नामजद अभियुक्त महंथ पांडेय एवं गया सिंह को पुलिस ने दो दिनों तक पूछताछ कर छोड़ दिया. इसकी वजह बतानी चाहिए. कहा कि एक अभियुक्त का पुलिस अफसरों से मधुर संबंध है. कहा कि इस गिरफ्तार पिंटू सिंह पर पुलिस शूटर को भगाने की बात कह रही है. यह जगजाहिर है कि पिंटू सिंह किसका आदमी है. झरिया विधायक के निजी बॉडीगाॅर्ड को पकड़ा जा रहा है. लेकिन, विधायक से सिर्फ खानापूर्ति के लिए एक दिन पूछताछ की गयी.
शशि का हाथ होने की संभावना नहीं : पूर्व मंत्री ने इस मामले में पुलिस द्वारा उनके एक अन्य भतीजा शशि सिंह पर शक जाहिर करने के सवाल पर कहा कि शशि या उसके पिता रामधीर सिंह ऐसा नहीं कर सकते. पुलिस कहानी गढ़ रही है. संजीव सिंह पर से ध्यान भटकाने का प्रयास है. कहा कि इस कांड में शूटर मुन्ना बजरंगी से कई बड़े शूटरों का नाम आ रहा है. लोगों में दहशत कायम किया जा रहा है. पुलिस को जवाब देना होगा.