21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो में 70 साल के भाई ने की 74 साल के व्यवसायी की हत्या

गोमो: तोपचांची थाना क्षेत्र के लोको बाजार गोमों में मंगलवार को देर रात व्यवसायी योगेन्द्र सिंह (74) पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी गयी . परिजन मृतक के भाई मनोहर सिंह (70) पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.तोपचांची पुलिस के अनुसार घटना को […]

गोमो: तोपचांची थाना क्षेत्र के लोको बाजार गोमों में मंगलवार को देर रात व्यवसायी योगेन्द्र सिंह (74) पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी गयी . परिजन मृतक के भाई मनोहर सिंह (70) पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.तोपचांची पुलिस के अनुसार घटना को मनोहर ने ही अंजाम दिया है. कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

तड़के दिया घटना को अंजाम : मृतक के पुत्र जयपाल सिंह उर्फ पिंटू ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि पापा प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात करीब पौने तीन बजे उठे. मां को नींद से जगाये. चापानल पर पानी पीने के लिए घर के बाहर निकले. कुछ देर बाद मां चूल्हा की छाई फेंकने घर से बाहर निकली तो देखा कि पापा चापानल के बगल में लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए हैं. यह देख मां चीत्कार करने लगी तो लोग जुटने लगे. चाचा से सदस्यों ने पूछताछ की तो वह उग्र हो गये और भाग गये.

सूचना पाते ही तोपचांची थाना के अवर निरीक्षक बोनिफास लकड़ा, एएसआइ आरबी यादव तथा आरएन चौधरी घटनास्थल पहुंचे. सिर पर गंभीर चोट तथा कमीज खून से लथपथ थी. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों से ली. पुलिस तुरंत मार्केट से आरोपी मनोहर सिंह को पकड़ थाना लेकर आयी. तोपचांची पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी मनोहर सिंह को जेल भेज दिया. सूचना पाकर खेसमी पंचायत के मुखिया बैजनाथ रजक, गोमो गुरुद्वारा के प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ काले सरदार, सिंटू सिंह, अशोक चौरसिया समेत कई लोग मौजूद थे.योगेन्द्र सिंह अपने पुत्र के साथ शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट में लिट्टी की दुकान चलाते थे.

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

मृतक योगेन्द्र सिंह के अन्य भाई सेवानिवृत्त रेलकर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि मनोहर सिंह ने वर्षों पहले रेलवे की नौकरी छोड़ दी. अपनी पत्नी तथा बच्चा के साथ मारपीट करता था. कुछ वर्षों पहले उसकी पत्नी तथा बच्चे की मौत हो गयी. 1990 में वह पत्नी प्रताड़ना में जेल जा चुका है. वह अकेला है. अन्य तीन भाइयों के परिजन ही आरोपी की परवरिश करते हैं. वह बराबर अन्य भाइयों के साथ कलह करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें