उन्होंने स्व. सिन्हा के शौर्यपूर्ण जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान जुझारू व कर्मठ मजदूर नेता थे, जो आजीवन जिले की राजनीति की मुख्य धुरी बने रहे. उन्हे पैसे एवं संसदीय राजनीति से कभी मोह नहीं रहा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि सिन्हा साहब का पूरा जीवन कांग्रेस और इंटक के लिए समर्पित था. आरसीएमएस के महामंत्री एके झा ने कहा बीपी सिन्हा का पूरा जीवन मजदूरों के लिए समर्पित था.
Advertisement
शहादत दिवस पर याद किये गये मजदूर नेता बीपी सिन्हा
धनबाद: सुप्रसिद्ध मजदूर नेता बीपी सिन्हा के 39 वें शहादत दिवस पर बुधवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. शहीद बीपी सिन्हा फाउंडेशन की ओर से स्वामी सहजानंद ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्षा व उनकी पुत्रवधू डॉ उर्मिला सिन्हा ने […]
धनबाद: सुप्रसिद्ध मजदूर नेता बीपी सिन्हा के 39 वें शहादत दिवस पर बुधवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. शहीद बीपी सिन्हा फाउंडेशन की ओर से स्वामी सहजानंद ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्षा व उनकी पुत्रवधू डॉ उर्मिला सिन्हा ने की.
धनबाद नगर कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने कहा कि उन्हें अपने दादा की शहादत पर पर गर्व है. उन्होंने कभी सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम को ललन चौबे, आरएस तिवारी, अजबलाल शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सीता राणा, सुरेश चौधरी, शमशेर आलम, केबी सिंह, मदन महतो, पिंटू सिंह, बबली दास, वनखंडी मिश्र, मनोज यादव, रामनगीना सिंह, राकेश सिंह, रमेश जिंदल,बीपी अंबष्ट आदि ने भी भी संबोधित किया. इससे पूर्व स्व बीपी सिन्हा की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement