7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएल : वरीय प्रबंधकों की पदोन्नति का रास्ता साफ

धनबाद.बीसीसीएल सहित कोल इंडिया में पदस्थ वरीय प्रबंधकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. पदोन्नति कमेटी के चेयरमैन सह कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) आर मोहन दास के निर्देश पर छह अप्रैल को डीपीसी आयोजित की जायेगी. इस बाबत कोल इंडिया प्रबंधन ने बीसीसीएल सहित सभी कोल कंपनियों के इ-6 के अधिकारियों की […]

धनबाद.बीसीसीएल सहित कोल इंडिया में पदस्थ वरीय प्रबंधकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. पदोन्नति कमेटी के चेयरमैन सह कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) आर मोहन दास के निर्देश पर छह अप्रैल को डीपीसी आयोजित की जायेगी. इस बाबत कोल इंडिया प्रबंधन ने बीसीसीएल सहित सभी कोल कंपनियों के इ-6 के अधिकारियों की डिपार्टमेंट व विजिलेंस क्लीयरेंस की मांग की है. बताते हैं कि इ-6 के अधिकारियों की पदोन्नति लंबे समय से नहीं हुई है.
कोल इंडिया की वेबसाइट से ग्लोबल सीनियरिटी लिस्ट गायब: कोल इंडिया की वेबसाइट से अधिकारियों की ग्लोबल सीनियरिटी लिस्ट (वरीयता सूची) गायब हो गयी है. यह कई तरह के सवाल खड़ा करती है.

अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शिता के लिए ग्लोबल सीनियरिटी लिस्ट कोल इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, जो हर माह अपग्रेड होती है. कोल इंडिया प्रबंधन इ-6 के अधिकारियों की पदोन्नति का लेकर जहां डीपीसी आयोजित कर रहा है. ऐसे में ग्लोबल सीनियरिटी लिस्ट का गायब होना चर्चा का विषय बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें