उद्घाटन सत्र में बीडीआइएल अनुसंधान समूह के प्रमुख डॉ आरवीके सिंह, एफएलपी प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह, मानव संसाधन विकास के प्रमुख डॉ इश्तियाक अहमद सहित कई वैज्ञानिक मौजूद थे.
निदेशक ने कहा कि हमें अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिष्ठा प्राप्त करनी हो, तो कठोर परिश्रम करना होगा. पिछले कुछ दशकों में तेल के क्षेत्र में विकास बहुत धीमा रहा है. देश के विकास लक्ष्यों को सुधारने के लिए इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. डॉ इश्तियाक अहमद ने समारोह में प्रतिभागियों और आमंत्रित लोगों का स्वागत किया. वैज्ञानिक प्रसाद भुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.