29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत फिर बन सकता है आर्थिक ताकत : सिंह

धनबाद.सिंफर के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि भारत फिर से विश्व में आर्थिक ताकत बन सकता है. जिस तरह से विज्ञान, उद्योग सहित अन्य क्षेत्र में प्रगति हो रही है. इससे वह दिन दूर नहीं जब हम अपनी खोयी प्रतिष्ठा वापस पा सकते हैं. सोमवार को सिंफर के एचआरडी सभागार में […]

धनबाद.सिंफर के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि भारत फिर से विश्व में आर्थिक ताकत बन सकता है. जिस तरह से विज्ञान, उद्योग सहित अन्य क्षेत्र में प्रगति हो रही है. इससे वह दिन दूर नहीं जब हम अपनी खोयी प्रतिष्ठा वापस पा सकते हैं. सोमवार को सिंफर के एचआरडी सभागार में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक ने उक्त बातें कहीं.

उद्घाटन सत्र में बीडीआइएल अनुसंधान समूह के प्रमुख डॉ आरवीके सिंह, एफएलपी प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह, मानव संसाधन विकास के प्रमुख डॉ इश्तियाक अहमद सहित कई वैज्ञानिक मौजूद थे.

निदेशक ने कहा कि हमें अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिष्ठा प्राप्त करनी हो, तो कठोर परिश्रम करना होगा. पिछले कुछ दशकों में तेल के क्षेत्र में विकास बहुत धीमा रहा है. देश के विकास लक्ष्यों को सुधारने के लिए इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. डॉ इश्तियाक अहमद ने समारोह में प्रतिभागियों और आमंत्रित लोगों का स्वागत किया. वैज्ञानिक प्रसाद भुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें