संजीव घर के फॉरमल ड्रेस में ही थे. सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद बैठ गये. बगल में सुरक्षाकर्मी संजीव को घेरे हुए थे. वह बमुश्किल से 15 मिनट पत्रकारों से बीच रहे और अपना पक्ष रखने के बाद लड़खड़ाते हुए अंदर कमरे में चले गये. पत्रकारों से बातचीत करते वक्त संजीव का गला भर आया था. वह ज्यादा कुछ बोलने से बचते रहेे. बार-बार पत्रकारों की टोकाटोकी के बीच भी वह एक ही रट लगाये रहे कि जिस स्तर पर जांच होगी प्रशासन जहां बुलायेगी चले जायेंगे. विधायक उठ कर जाने लगे तो पत्रकारों का दल उनके नजदीक जाकर सवाल करने लगे. लेकिन सुरक्षाकिर्मयों ने पीछे रहने को कहा.
Advertisement
बीमार-परेशान दिखे संजीव
धनबाद: अपने चचेरे भाई नीरज समेत चार लोगों की हत्या में नामजद किये जाने के बाद विधायक संजीव सिंह गुरुवार को सिंह मैंशन में मीडिया से मुखातिब हुए. वह बीमार-परेशान लग रहे थे. दो लोग उन्हें सहारा देकर उस कक्ष में लेकर आये जहां मीडियाकर्मी बैठे हुए थे. संजीव घर के फॉरमल ड्रेस में ही […]
धनबाद: अपने चचेरे भाई नीरज समेत चार लोगों की हत्या में नामजद किये जाने के बाद विधायक संजीव सिंह गुरुवार को सिंह मैंशन में मीडिया से मुखातिब हुए. वह बीमार-परेशान लग रहे थे. दो लोग उन्हें सहारा देकर उस कक्ष में लेकर आये जहां मीडियाकर्मी बैठे हुए थे.
संजीव घर के फॉरमल ड्रेस में ही थे. सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद बैठ गये. बगल में सुरक्षाकर्मी संजीव को घेरे हुए थे. वह बमुश्किल से 15 मिनट पत्रकारों से बीच रहे और अपना पक्ष रखने के बाद लड़खड़ाते हुए अंदर कमरे में चले गये. पत्रकारों से बातचीत करते वक्त संजीव का गला भर आया था. वह ज्यादा कुछ बोलने से बचते रहेे. बार-बार पत्रकारों की टोकाटोकी के बीच भी वह एक ही रट लगाये रहे कि जिस स्तर पर जांच होगी प्रशासन जहां बुलायेगी चले जायेंगे. विधायक उठ कर जाने लगे तो पत्रकारों का दल उनके नजदीक जाकर सवाल करने लगे. लेकिन सुरक्षाकिर्मयों ने पीछे रहने को कहा.
मेरी मन:स्थिति ठीक नहीं : संजीव सिंह ने कहा भी कि पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई घटनाओं से उनकी मन:स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें नहीं मालूम किसने हत्या करायी. दो माह में कुंती निवास से रघुकुल के बीच दो हत्याएं क्या मैंशन को चुनौती नहीं के जवाब में कहा कि इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे. क्या यह यूपी के गैंगवार का परिणाम है के सवाल पर भी विधायक ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement