Advertisement
शहर में पांच से छह घंटे तक कटी रही बिजली, आज बारामुड़ी में संकट
धनबाद. धैया में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए रविवार को शहर के गोधर वन सर्किट की 33 केवी लाइन में 11 बजे दिन से पांच बजे शाम तक शट डाउन लिया गया. इस कारण धैया एवं हीरापुर सब स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली कटी रही. दूसरी ओर मनईटांड़ सब स्टेशन […]
धनबाद. धैया में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए रविवार को शहर के गोधर वन सर्किट की 33 केवी लाइन में 11 बजे दिन से पांच बजे शाम तक शट डाउन लिया गया.
इस कारण धैया एवं हीरापुर सब स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली कटी रही. दूसरी ओर मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में छह घंटे बिजली कटी रही. यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए छह घंटे के लिए शट डाउन लिया गया था. सोमवार को लोगों के लिए राहत भरा दिन होगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में शट डाउन नहीं लेने का विभागीय लोगों ने दावा किया है. बारामुड़ी में भी चार घंटे बिजली कटी रही. शहर के भूली सब स्टेशन से जुड़े बारामुड़ी फीडर में आज 11 बजे दिन से चार बजे दिन तक शट डाउन लिया गया था. यहां मंगलवार तक 11 बजे दिन से तीन बजे दिन तक शट डाउन लिया जायेगा. एइ श्याम कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में 11 केवीए लाइन का कनेक्शन जोड़ने के लिए तीन दिनों तक चार घंटे के लिए शट डाउन लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement