15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों का भुगतान चेक से करें दुकानदार

धनबाद: कैशलेस लेनदेन को लेकर सरकार गंभीर है. हर तरह का ट्रांजेक्शन कैश लेस व्यवस्था के तहत ही करने पर जोर दिया जा रहा है. यहां तक की मजदूरों का भुगतान भी कैश लेस ही करें. शुक्रवार को श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा ने बैंक मोड़ चेंबर के साथ बैठक कर दुकानदारों से चेक या बैंक […]

धनबाद: कैशलेस लेनदेन को लेकर सरकार गंभीर है. हर तरह का ट्रांजेक्शन कैश लेस व्यवस्था के तहत ही करने पर जोर दिया जा रहा है. यहां तक की मजदूरों का भुगतान भी कैश लेस ही करें. शुक्रवार को श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा ने बैंक मोड़ चेंबर के साथ बैठक कर दुकानदारों से चेक या बैंक खाता के माध्यम से लेबर पेमेंट करने की अपील की. कहा कि मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 की धारा छह के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड सरकार ने कैश लेस लेनदेन को अनिवार्य किया है.

इसलिए लेबर का पेमेंट चेक, एनइएफटी व पेटीएम से करें. अगर मजदूर एडवांस मांगते हैं तो उसका पेमेंट भी ऑन लाइन करें. इससे आपके पास पूरा रिकार्ड रहेगा. भविष्य में अगर भुगतान को लेकर कोई मामला फंसता है तो आपको परेशानी नहीं होगी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरेंद्र सिंह व सुमन तिर्की ने सरकार के नियमों के बारे में जानकारी दी.

चेंबर ने भी सहयोग का आश्वासन दिया. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. मौके पर बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सुशील नारनोली, लोकेश अग्रवाल, विकास पटवारी, अश्विनी भाटिया, संदीप मुखर्जी, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो. सोहराब आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें