इसलिए लेबर का पेमेंट चेक, एनइएफटी व पेटीएम से करें. अगर मजदूर एडवांस मांगते हैं तो उसका पेमेंट भी ऑन लाइन करें. इससे आपके पास पूरा रिकार्ड रहेगा. भविष्य में अगर भुगतान को लेकर कोई मामला फंसता है तो आपको परेशानी नहीं होगी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरेंद्र सिंह व सुमन तिर्की ने सरकार के नियमों के बारे में जानकारी दी.
चेंबर ने भी सहयोग का आश्वासन दिया. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. मौके पर बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सुशील नारनोली, लोकेश अग्रवाल, विकास पटवारी, अश्विनी भाटिया, संदीप मुखर्जी, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो. सोहराब आदि थे.