17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश विदड्राल व एटीएम से निकासी की सीमा तय

एसबीआइ. एक अप्रैल से लागू होंगे नये नियम सुधीर सिन्हा धनबाद : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में तय न्यूनतम बैलेंस से कम रकम होने पर चार्ज लगेगा. कैश विदड्रॉल व एटीएम से निकासी की सीमा भी निर्धारित की गयी है. एक अप्रैल से यह निगम लागू होगा. इस संबंध में सरकार ने […]

एसबीआइ. एक अप्रैल से लागू होंगे नये नियम
सुधीर सिन्हा
धनबाद : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में तय न्यूनतम बैलेंस से कम रकम होने पर चार्ज लगेगा. कैश विदड्रॉल व एटीएम से निकासी की सीमा भी निर्धारित की गयी है. एक अप्रैल से यह निगम लागू होगा. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. एसबीआइ के अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में सेविंग एकाउंट का न्यूनतम बैलेंस तीन हजार व ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार निर्धारित किया गया है. तीन हजार से नीचे और 15 सौ से अधिक पर 40 रुपया व सर्विस चार्ज कटेगा. 1500 से नीचे और 750 रुपये से अधिक पर 60 रुपया व सर्विस चार्ज कटेगा. 750 रु से नीचे पर 80 रुपया व सर्विस चार्ज कटेगा. अगर बैंक नॉर्म्स के अनुसार एकाउंट में न्यूनतम बैलेंस तीन हजार नहीं रहता है तो हर माह उपरोक्त चार्ज काटा जायेगा. जो चार्ज कटेगा उसका 15 प्रतिशत सर्विस चार्ज अलग से काटा जायेगा.
एटीएम से कैश के अलावा अन्य सर्विस पर पांच रुपया लगेगा चार्ज : एटीएम में कैश के अलावा अन्य सर्विस पर पांच रुपया प्रति चार्ज कटेगा. जबकि दूसरे बैंक की एटीएम में आठ रुपया प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा.
न्यूनतम बैलेंस पर एक नजर
महानगर : 5000 रु
शहरी क्षेत्र : 3000 रु
अर्ध शहरी क्षेत्र: 2000 रु
ग्रामीण : 1000 रु
नोट : पेंशनर, माइनर, सेलेरी होल्डर व जनधन खाता पर न्यूनतम बैलेंस की राशि मान्य नहीं होगी.
तीन बार से ज्यादा डिपॉजिट पर चार्ज
सेविंग एकाउंट में तीन से ज्यादा बार कैश डिपॉजिट करने पर शुल्क लगेगा. तीन डिपॉजिट के बाद प्रति डिपॉजिट 50 रुपया शुल्क कटेगा. अगर एकाउंट होल्डर उसी ब्रांच के सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) में पैसा जमा करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा.
एक लाख बैलेंस है तो ट्रांजेक्शन पर कोई लिमिट नहीं
एकाउंट में 50 हजार तक बैलेंस पर ब्रांच से दो ट्रांजेक्शन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. इसके बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर पचास रुपया व सर्विस टैक्स कटेगा. जबकि पचास हजार से लेकर एक लाख तक एकाउंट बैलेंस पर 15 ट्रांजेक्शन व एक लाख से अधिक एकाउंट बैलेंस पर ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं रहेगी.
25 हजार बैंलेंस पर पांच बार एटीएम से निकासी
25 हजार बैलेंस पर संबंधित बैंक की एटीएम से पांच बार कैश निकासी कर सकते हैं. जबकि दूसरे बैंक की एटीएम से महानगर में तीन और अन्य शहरी क्षेत्र में पांच ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
25 हजार से अधिक बैलेंस पर संबंधित बैंक की एटीएम में अनलिमिटेड व दूसरे बैंक की एटीएम में महानगर में तीन व अन्य शहरों में पांच ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. एक लाख से अधिक बैलेंस पर किसी भी बैंक में अनलिमिटेड निकासी कर सकते हैं. निर्धारित ट्रांजेक्शन के बाद उसी बैंक की एटीएम से निकासी पर प्रति ट्रांजेक्शन दस रुपया व सर्विस टैक्स तथा दूसरे बैंक में प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपया व सर्विस टैक्स लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें