-धनबाद स्टेशन से 148 बेटिकट यात्री पकड़ाये
धनबादः धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर से शनिवार को 148 बेटिकट यात्री पकड़े गये. इस दौरान डाउन जम्मू-तवी एक्सप्रेस से एक यात्री को एक रुपये का 40 किलो सिक्का के साथ पकड़ा गया. शनिवार को धनबाद स्टेशन परिसर पर सुबह छह से अपराह्न दो बजे तक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व रेल दंडाधिकारी रजनी कांत पाठक, डीसीएम एसके लाल कर रहे थे.
जांच के दौरान कुल 148 बे-टिकट यात्री पकड़े गये, जिनसे जुर्माना के रूप में 42,841 रुपये की वसूली हुई. अधिकांश बेटिकट यात्री धनबाद-चंद्रपुरा, धनबाद-सिंदरी सवारी गाड़ी से पकड़े गये. इनमें छात्रओं की संख्या अधिक थी. कुछ ऐसे पासधारी भी पकड़े गये, जो दूसरे के पास पर यात्र कर रहे थे. इनसे भी जुर्माना वसूला गया. अभियान में एनके सिन्हा, जियाउद्दीन, शफी खान, राजन कुमार, एबी चटर्जी भी शामिल थे. आरपीएसएफ के जवान भी मदद के लिए थे.