मार्च में कुल आवंटित राशि की 15 फीसदी का ही निष्पादन हो पायेगा. इसको देखते हुए अधिकांश विभागों ने ज्यादा विपत्र फरवरी माह के अंतिम दो-तीन के दौरान ही पास कराया. कोषागार पदाधिकारी स्वामीनंदन देर शाम तक कोषागार में विपत्रों का निष्पादन करते रहे. पारित विपत्रों को आज ही बैंक में भी भेज दिया गया. ज्यादा निकासी विकास योजनाओं से जुड़ी विभागों द्वारा की गयी. आज 602 विपत्र पास हुए, जबकि लगभग एक हजार विपत्र ट्रेजरी में जमा हुए. बिल निकासी के लिए पिछले तीन-चार दिनों से सरकारी दफ्तरों में देर शाम तक काम होता रहा.
Advertisement
28 को ही ट्रेजरी में दिखा 31 मार्च का नजारा
धनबाद: वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को जिला कोषागार में लगने वाली भीड़ इस वर्ष 28 फरवरी को ही दिखी. आज कोषागार का नजारा देख कर लग रहा था जैसे आज ही चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 का अंतिम दिन हो. दिन भर ट्रेजरी में बिल जमा करने वालों का तांता लगा रहा. […]
धनबाद: वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को जिला कोषागार में लगने वाली भीड़ इस वर्ष 28 फरवरी को ही दिखी. आज कोषागार का नजारा देख कर लग रहा था जैसे आज ही चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 का अंतिम दिन हो. दिन भर ट्रेजरी में बिल जमा करने वालों का तांता लगा रहा. देर शाम तक बिलों का निष्पादन हुआ. राज्य सरकार के नये निर्देश के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में पहले से आवंटित राशि की निकासी 28 फरवरी तक ही करना था. एक मार्च से विपत्र निकासी में सीलिंग लग गयी है.
मार्च रहेगा कूल-कूल
इस बार विपत्र पास कराने के लिए मार्च माह में सरकारी दफ्तरों का चक्कर कम लगाना होगा. संवेदकों की भीड़ भी कम ही दिखेगी. वैसे ही राशि की निकासी ज्यादा होगी जिसका आवंटन मार्च में आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement