धनबाद. खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक (डीजी) राहुल गुहा को सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को मुख्यालय व सेंट्रल जोन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी. इस अवसर पर डीजीएमएस सभागार में समारोह का आयोजन किया गया, जहां अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. उप महानिदेशक (मध्य जोन) संजीव राय ने श्री गुहा के कार्यकाल पर प्रकाश डाला. मौके पर डीजी राहुल गुहा ने कहा कि अधिकारियों का ज्ञान ही डीजीएमएस को आगे बढ़ायेगा. उन्होंने नॉलेज पर जोर देते हुए सबको एक-दूसरे के साथ मिल कर सहयोग की भावना के साथ काम करने की सलाह दी.
मौके पर उप महानिदेशक जी कांता राव, उप महानिदेशक डीबी नायक, निदेशक एस बागची, निदेशक सीआर कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.