Advertisement
विप्रो में इंटर्नशिप के लिए 11 छात्रों का चयन
धनबाद. आइआइटी आइएसएम, धनबाद के 11 स्टूडेंट्स का चयन विप्रो ने इंटर्नशिप के लिए किया है. चयनित स्टूडेंट्स में अब्दुर रहमान दानिश इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से हैं. बाकी दस स्टूडेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से हैं. इनमें जयदीप माला, कृष्णादित्य, नागा साई, प्रमेंदर यादव, प्रज्ञा प्रियदर्शिनी, प्रवल सिंघल, राजू कुमार, अरनब साहा, गौरव सिंह व […]
धनबाद. आइआइटी आइएसएम, धनबाद के 11 स्टूडेंट्स का चयन विप्रो ने इंटर्नशिप के लिए किया है. चयनित स्टूडेंट्स में अब्दुर रहमान दानिश इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से हैं. बाकी दस स्टूडेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से हैं. इनमें जयदीप माला, कृष्णादित्य, नागा साई, प्रमेंदर यादव, प्रज्ञा प्रियदर्शिनी, प्रवल सिंघल, राजू कुमार, अरनब साहा, गौरव सिंह व कुरापती प्रवीण शामिल हैं. वहीं मेसर्स करम चंद थापर एंड ब्रदर्स (कोल सेल्स) की ओर से बुधवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया जायेगा. .
3-4 को ऑयल मैक्स : कैंपस में मेसर्स ऑयल मैक्स प्राइवेट लिमिटेड तीन एवं चार मार्च को आयेगी. इसमें एमएससी टेक ओजीपीए सात आदि के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. चयन प्रक्रिया में पीपीटी, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार लिया जायेगा.
पथीकृत बुक अवार्ड को आवेदन चार तक
पथीकृत बुक अवार्ड के लिए बीटेक फाइनल इयर के स्टूडेंट्स चार मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. शर्त है कि स्टूडेंट्स को हर सेमेस्टर में तीन वर्ष के अंत तक जीपीए सात से अधिक आया हो. संबंधित स्टूडेंट फिर से आयोजित या किसी स्पेशल परीक्षा में शामिल न हुआ हो. यह अवार्ड पथीकृत चटर्जी के अभिभावकों की ओर से प्रतिवर्ष अंतिम वर्ष के विद्यार्थी को दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement