Advertisement
रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी के खाते से 13.58 लाख गायब
बाघमारा: बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी रामेश्वर राय के खाते से कई किस्तों में 13.58 लाख रुपये दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया. बाघमारा थाना क्षेत्र की खानुडीह पंचायत की तिलैया बस्ती निवासी श्री राय का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की डुमरा शाखा में है. आर्थिक धोखाधड़ी की जानकारी 23 फरवरी को हुई, […]
बाघमारा: बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी रामेश्वर राय के खाते से कई किस्तों में 13.58 लाख रुपये दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया. बाघमारा थाना क्षेत्र की खानुडीह पंचायत की तिलैया बस्ती निवासी श्री राय का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की डुमरा शाखा में है. आर्थिक धोखाधड़ी की जानकारी 23 फरवरी को हुई, जब रामेश्वर राय अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे.
श्री राय कहते हैं, ‘बैंक स्टेटमेंट देखकर मुझे जोर का झटका लगा. मेरे खाते से कई किस्तों में यह राशि दो व्यक्तियों के खाते में ट्रांसफर की गयी थी.’ शिकायत सामने आने के बाद जब भारतीय स्टेट बैंक की डुमरा शाखा ने इसकी जांच करवायी तो पता चला कि धनबाद जिले में स्थित एसबीआइ की दो शाखाओं से यह राशि ट्रांसफर की गयी थी. बैंक प्रबंधन ने इसका डिटेल्स देने से इनकार कर दिया. शुक्रवार को मामले की शिकायत करने बाघमारा थाना पहुंचे श्री राय को बैरंग लौटा दिया गया. उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.
15 सितंबर, 16 से चार फरवरी, 17 के बीच भुगतान
गड़बड़ी का यह मामला 15 सितंबर, 16 से चार फरवरी, 17 के बीच का है. रामेश्वर राय की मानें तो पिछले वर्ष लागू हुई नोटबंदी के कारण उन्होंने अपना पासबुक अपडेट नहीं कराया था. श्री राय के अनुसार, 23 फरवरी को जब पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि 15 सितंबर, 16 से चार फरवरी, 2017 के बीच कई किस्तों में उनके खाते से किसी आशुतोष कुमार सिंह के खाता सं.– 20004458322 में आठ लाख 97 हजार तथा शैलेश कुमार राय के खाते में पांच लाख 24 हजार रुपये हस्तांतरित किये गये थे. यह राशि और रामेश्वर राय द्वारा दिये गये डिटेल्स की राशि में अंतर है. इस पर उनका कहना था कि उन्हें पूरा डिटेल्स बैंक से नहीं मिला है. इस कारण राशि में असमानता है. बताया कि न ही उनके पास एटीएम कार्ड है, न क्रेडिट कार्ड, चेकबुक आदि. उनके खाता में जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई थी, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित छोड़ रखा था. उन्हें क्या पता था कि बैंक से ही उनकी मेहनत का धन गायब हो जायेगा. श्री राय बीसीसीएल की मुनीडीह वाशरी से अगस्त, 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे. वह जेनरल मजदूर थे. सेवानिवृत्ति के पश्चात मिली राशि खाता में पड़ी थी.
पूरा न्याय होगा
पीड़ित की शिकायत थाना ने नहीं ली, इसकी जानकारी नहीं है. भुक्तभोगी शनिवार को मुझसे मिले, पूरा न्याय होगा.
प्रभात कुमार, डीएसपी, बाघमारा
थाना में रामेश्वर राय नामक व्यक्ति आवेदन लेकर आये थे और बाद में चले गये. यहां कोई आवेदन नहीं दिया.
कृष्ण मुरारी सिंह, एएसआइ, बाघमारा
भुगतान का डिटेल्स मांगा है
मामले की जांच चल रही है. धनबाद की ही दो शाखाओं से रामेश्वर राय के खाते से रकम ट्रांसफर की गयी है. जिनके खाते में पैसे भेजे गये हैं, उसकी पहचान कर ली गयी है. पैसा वापसी का दबाव बनाया गया है. रामेश्वर राय से 10 दिन का समय मांगा गया है.
एसके दास, सर्विस मैनेजर, एसबीआइ, डुमरा
बैंक प्रबंधन ने मांगा 10 दिन का समय
आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत सामने आने के बाद एसबीआइ, डुमरा शाखा प्रबंधन रेस हो गया. तत्काल पता लगाया गया कि पैसे का आहरण कब और कहां हुआ है, तो जानकारी मिली कि जिले की दूसरी दो एसबीआइ ब्रांचों से पैसे का भुगतान किया गया है. प्रबंधन ने इन शाखाओं के नाम उजागर करने से इनकार कर दिया. हालांकि भुगतान की प्रकृति के बारे में दोनों शाखाओं से जानकारी मांगी गयी है. डुमरा शाखा के अधिकारियों ने बताया कि खाता से खाता में राशि ट्रांसफर के लिए ट्रांसफर फॉर्म की जरूरत पड़ती है. भुगतान के लिए उपयोग में लाये गये कागजात संबंधित शाखाओं से मंगवाये गये हैं. दो दिन में कागजात मिल जायेंगे. कागजात पर दर्ज हस्ताक्षर का मिलान ग्राहक के हस्ताक्षर से किया जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो सिग्नेचर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा सकती है. बैंक ने ग्राहक से 10 दिनों का समय मांगा है.
कब-कब कितनी राशि ट्रांसफर हुई
18 अक्तूबर, 2016 : " 8000
20 अक्तूबर, 2016 : " 16000
03 नवंबर, 2016 : " 30000
07 नवंबर, 2016 : " 180000
02 दिसंबर, 2016 : " 40000
22 दिसंबर, 2016 : " 45000
28 दिसंबर, 2016 : " 48000
30 दिसंबर, 2016 : " 65000
छह जनवरी, 2017 : " 34000
10 जनवरी, 2017 : " 48000
16 जनवरी, 2017 : " 72000
23 जनवरी, 2017 : " 72000 72000 व 48000
30 जनवरी, 2017 : " 180000
03 फरवरी, 2017 : " 200000
04 फरवरी, 2017 : " 200000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement